scriptकोरोना से बचाव के लिए स्काउट-गाइड ने आमजन को कुछ इस तरह से दिया जागरूकता का संदेश | karauli news | Patrika News

कोरोना से बचाव के लिए स्काउट-गाइड ने आमजन को कुछ इस तरह से दिया जागरूकता का संदेश

locationकरौलीPublished: Apr 26, 2021 09:49:55 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय करौली की ओर से जन अनुशासन पखवाड़े के तहत कोरोना जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

कोरोना से बचाव के लिए स्काउट-गाइड ने आमजन को कुछ इस तरह से दिया जागरूकता का संदेश

कोरोना से बचाव के लिए स्काउट-गाइड ने आमजन को कुछ इस तरह से दिया जागरूकता का संदेश

करौली. राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय करौली की ओर से जन अनुशासन पखवाड़े के तहत कोरोना जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को हाफ मैराथन के साथ रंगोली बनाकर आमजन को कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया।
स्काउट सीओ अनिलकुमार गुप्ता ने बताया कि पुरानी नगरपालिका से हाफ मैराथन को राष्ट्रपति रोवर देवेन्द्र कुमार ओझा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर ओझा ने स्काउट गाइड रोवर रेंजर से अपने परिवार, मोहल्लेवासियों को कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए कोरोना नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन भी जरुर कराएं। कोरोना जन जागरूकता हाफ मैराथन पुरानी नगर पालिका से प्रारंभ होकर फूटकोट, सदर बाजार, अनाज मण्डी, बड़ा बाजार, वजीरपुर गेट होते हुए कलक्ट्रेट सर्किल पर पहुंचा जहां पर स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने कोरोना जागरूकता रंगोली बनाकर कोरोना जन जागरूकता के नारों से लोगों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य रामा लाल मीना ने कहा कि स्काउट गाइड द्वारा करौली जिले में कोरोना जन जागरूकता कोरोना वैक्सीनेशन की प्रेरणा के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जो सराहनीय हैं। रंगोली कार्यक्रम का नेतृत्व सीनियर रोवर मेट मनकेश मीना, अतुल मीना, दिलखुश मीना ने किया। रंगोली रेंजर ब्रह्म बाई मीना, लक्ष्मी जाटव, नितेश चौधरी, नेहा शर्मा, संजू एवं अन्य उपस्थित रेंजर ने मिलकर बनाई। हाफ मैराथन में राजकीय महाविद्यालय करौली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली एवं ओपन रोवर ग्रुप के रोवर रेंजर ने भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो