scriptआस्थाधाम में कैलामाता के गूंज रहे जयकारे | karauli news | Patrika News

आस्थाधाम में कैलामाता के गूंज रहे जयकारे

locationकरौलीPublished: Oct 09, 2021 09:32:08 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

शारदीय नवरात्र में धार्मिक अनुष्ठानों की धूम

आस्थाधाम में कैलामाता के गूंज रहे जयकारे

आस्थाधाम में कैलामाता के गूंज रहे जयकारे

करौली. शारदीय नवरात्र के चलते प्रसिद्ध कैलादेवी आस्थाधाम में कैलामाता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। इसके चलते कस्बे का माहौल धर्ममय बना हुआ है। हालांकि कोरोना के चलते नवरात्र मेला तो स्थगित है। श्रद्धालु माता के दर्शनों को पहुंच रहे है। इससे आस्थाधाम में कैलामाता के जयकारे गुंजायमान हो रहे हैं।
नवरात्र के चलते शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जिन्होंने कैलामाता के दर्शन कर मनौती मांगी। माता के जयकारों से माहौल गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर माता के दर्शनों के लिए सुबह से ही विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुओं का आस्थाधाम पहुंचना शुरू हो गया।
श्रद्धालुओं ने कैलामाता के दर्शन कर मनौती मांगी। शारदीय नवरात्र के चलते मंदिर परिसर को विभिन्न फूल-पत्तों से सजाने के साथ रंग-बिरंगे गुब्बारे भी परिसर में लगाए गए हैं। गौरतलब है कि नवरात्र की शुरूआत के मौके पर माता के मंदिर के घट स्थापना हुई थी और नवरात्र में धार्मिक अनुष्ठान चल रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो