scriptएनसीसी केडेट्स को दिया विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण | karauli news | Patrika News

एनसीसी केडेट्स को दिया विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण

locationकरौलीPublished: Oct 10, 2021 08:57:33 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

एनसीसी केडेट्स को दिया विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण

एनसीसी केडेट्स को दिया विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण

करौली. यहां राजकीय महाविद्यालय में 14 राज बटालियन एनसीसी कोटा द्वारा संचालित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर रविवार को सम्पन्न हो गया। 4 से 10 अक्टूबर तक आयोजित शिविर में राजकीय महाविद्यालय करौली और वीणा मेमोरियल कॉलेज के एनसीसी के छात्रों ने भाग लिया। एनसीसी अधिकारी महेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि शिविर में कुल 124 केडेट्स ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर बी और सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले एनसीसी केडेट्स के लिए अनिवार्य रूप से पाठ्यक्रम का हिस्सा होता है।
प्रशिक्षण एनसीसी कोटा के प्रशिक्षक सूबेदार राम प्रताप सिंह, रविंद्र राणा, कप्तान सिंह और नरेश कुमार दिया गया। प्रशिक्षण में सैद्धांतिक और प्रायोगिक रूप से गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. भंवर लाल मीणा, विशेष अतिथि प्रो. महेश चंद मीना, प्रो.रविन्द्र मीना, जगदीश मीना थे। मुख्य अतिथि ने एनसीसी केडेट्स से अनुशासन में रहने की बात कही। इस मौके पर सर्टिफिकेट की परीक्षा उत्तीर्ण की, उन्हें प्रमाण पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी महेंद्र सिंह मीणा और वीणा पीजी कॉलेज के एनसीसी प्रभारी टीकमचंद जांगिड़ ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो