scriptस्काउट-गाइड गतिविधियों से जीवन जीने की मिलती है सीख | karauli news | Patrika News
करौली

स्काउट-गाइड गतिविधियों से जीवन जीने की मिलती है सीख

बीएसटीसी छात्राध्यापक स्काउट गाइड ग्रुप शिविर

करौलीNov 12, 2021 / 07:55 pm

Dinesh sharma

स्काउट-गाइड गतिविधियों से जीवन जीने की मिलती है सीख

स्काउट-गाइड गतिविधियों से जीवन जीने की मिलती है सीख

करौली. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में यहां जिला स्काउट गाइड भवन में आयोजित किए जा रहे बीएसटीसी छात्राध्यापक स्काउट गाइड ग्रुप शिविर में संभागियों को स्काउंटिंग के विभिन्न गुर सिखाए जा रहे हैं।
शिविर में दूसरे दिन झंडारोहण जिला स्काउट गाइड सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता एवं जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने किया। इस मौके पर जिला स्काउट गाइड सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता ने कहा कि स्काउट गाइड शिविर व्यवस्थित जीवन जीने का तरीका सिखाते हैं। विषम परिस्थितियों में जीवन जीने का स्काउट गाइड संगठन उत्तम उदाहरण है। उन्होंने स्काउट के स्वयं के अनुभव भी सांझा दिए।
जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने शिविर संभागीयों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। स्काउट-गाइड छोटे-छोटे सेवा के कार्य हमेशा करते रहते हैं। उन्होंने स्काउट-गाइड को अधिकाधिक रक्तदान करने की भी अपील की। इस अवसर पर शिविर संचालक हुकम सिंह डामोर, गिरिराज सिंह ने अतिथियों का स्कार्फ पहना कर स्वागत किया एवं ट्रेनिंग काउंसलर मनीष शर्मा एवं किशन दास के नेतृत्व में स्काउटर के एक दल ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया।
शिविर में नियम, प्रतिज्ञा, चिन्ह, सैल्यूट, स्मार्टनेस एंड गुड आर्डर, दिशा ज्ञान आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। टोली विधि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। शिविर संचालन में रोवर स्काउट मदन गोपाल शर्मा, लवकुश मंगल, नीलेश जंगम, श्यामू सैन, गौरव जोशी, पिंटू गौड़, बाबूलाल वैष्णव, धर्मराज आदि सहयोग कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो