scriptपहले निकाली रैली, फिर उठाया खेलों का लुत्फ, आमजन को दिया कोरोना जागरूकता का संदेश | karauli news | Patrika News

पहले निकाली रैली, फिर उठाया खेलों का लुत्फ, आमजन को दिया कोरोना जागरूकता का संदेश

locationकरौलीPublished: Jan 13, 2022 07:59:06 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. युवा सप्ताह के अन्तर्गत गुरुवार को स्काउट-गाइड की ओर से शहर के बाजारों में कोरोना जनजागृति रैली निकालकर आमजन को गाइड लाइन की पालना का संदेश दिया गया।

पहले निकाली रैली, फिर उठाया खेलों का लुत्फ, आमजन को दिया कोरोना जागरूकता का संदेश

पहले निकाली रैली, फिर उठाया खेलों का लुत्फ, आमजन को दिया कोरोना जागरूकता का संदेश

करौली. युवा सप्ताह के अन्तर्गत गुरुवार को स्काउट-गाइड की ओर से शहर के बाजारों में कोरोना जनजागृति रैली निकालकर आमजन को गाइड लाइन की पालना का संदेश दिया गया।

सीओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन, स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय करौली एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में 12 जनवरी से युवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। मकर संक्रांति पर्व पर भीड़ को देखते हुए स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने कोरोना जन जागृति रैली निकाली।
रैली जिला स्काउट गाइड भवन से शुरू होकर पुराने नगर पालिका भवन, फूटाकोट, चौधरी पाड़ा, हिंडौन गेट, सब्जी मंडी, पेट्रोल पंप तिराहे से होती हुई मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर स्टेडियम तक पहुंची। रैली के माध्यम से स्काउट-गाइड आमजन को कोरोना से बचाव के लिए सरकार की गाइड लाइन की पालना का संदेश देते हुए चल रहे थे।
वहीं स्टेडियम पहुंचने पर स्काउट-गाइड, रोवर रेंजर ने कबड्डी एवं राजस्थान का परंपरागत खेल सितोलिया खेल खेला। कबड्डी में नीलेश जंगम एवं पिंटू गौड की टीम के बीच मैच हुआ, जिसमें नीलेश जंगम की टीम 3-0 से विजयी रही। इसी प्रकार सितोलिया में स्काउट वर्ग में सुनील बैरवा एवं पिन्टू गौड़ की टीम के बीच हुआ। सितोलिया में स्काउट वर्ग में सुनील बैरवा की टीम विजयी रही। सितोलिया के गाइड वर्ग में दो टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पहली टीम शिवानी माली एवं द्वितीय टीम ब्रह्म बाई माली की थी।
गाइड वर्ग में सितोलिया में शिवानी माली की टीम जीती। प्रतियोगिता के दौरान सीनियर रोवर मेट लवकुश मंगल, मनकेश मीणा सहित अन्य मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो