गौरतलब है कि मण्डरायल मार्ग पर सामान्य चिकित्सालय का नवीन भवन गत वर्षों में बनकर तैयार हो चुका है। करीब चार वर्ष से नवीन भवन में एमसीएच (मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संस्थान) का संचालन हो रहा है। वहीं करीब डेढ़ वर्ष पहले सामान्य चिकित्सालय के नवीन भवन में पुराने भवन से कुछ इकाइयों को स्थानान्तरित कर दिया गया, जबकि अन्य इकाइयां अभी पुराने भवन में संचालित है। भविष्य में सभी इकाइयों को नए भवन में स्थानांतरित करने की मंशा है। नवीन भवन शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर होने से परेशानी के मद्देनजर शहरवासी लगातार पुराने भवन में सेटेलाइट अस्पताल की मांग कर रहे हैं।
चिकित्सालय प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से भी इस समस्या के समाधान के लिए पुराने भवन में सेटेलाइट अस्पताल की दरकार बताते हुए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे गए, जिनमें रोगी हितों के मद्देनजर सेटेलाइट अस्पताल की जरुरत बताई गई, लेकिन उच्च स्तरपर प्रभावी पहल के अभाव में सेटेलाइट की सौगात नहीं मिल सकी है। अब राज्य सरकार का आगामी दिनों में बजट पेश होगा, जिससे यह मांग फिर से तेज हुई है।
पुराने भवन में उपलब्ध हैं यह संसाधन
वर्तमान में शहर के मध्य संचालित सामान्य चिकित्सालय में सेन्ट्रल ऑक्सीजन प्लांट लगे हुए हैं, जो बीते वर्ष ही स्थापित हुए थे। इनमें एक ऑक्सीजन प्लांट राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाई गई मुहिम के तहत जनसहयोग से करीब 6 माह पहले सितम्बर 2021 में ही स्थापित हुआ था, जबकि करीब एक वर्ष पहले मार्च 2021 में सरकारी स्तर पर अस्पताल में सेन्ट्रल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किया गया था।
वर्तमान में शहर के मध्य संचालित सामान्य चिकित्सालय में सेन्ट्रल ऑक्सीजन प्लांट लगे हुए हैं, जो बीते वर्ष ही स्थापित हुए थे। इनमें एक ऑक्सीजन प्लांट राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाई गई मुहिम के तहत जनसहयोग से करीब 6 माह पहले सितम्बर 2021 में ही स्थापित हुआ था, जबकि करीब एक वर्ष पहले मार्च 2021 में सरकारी स्तर पर अस्पताल में सेन्ट्रल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किया गया था।
ऑक्सीजन सिस्टम से विभिन्न वार्डों आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, मेल मेडिकल वार्ड, फीमेल मेडिकल वार्ड, फीमेल सर्जिकल, ट्रोमा वार्ड में लाइन से प्रत्येक पलंग पर ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा अग्निशमन सिस्टम, पेयजल के लिए नलकूप, विद्युत एवं पावर बेकअप की सुविधा भी उपलब्ध है। वहीं प्रयोगशाला, एक्स-रे, ब्लड बैंक भी है। आईसीयू सहित अन्य वार्डों में सभी चिकित्सकीय संसाधन, फर्नीचर आदि उपलब्ध है।