यहां कलक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित पीएम रोजगार सजृन कार्यक्रम की त्रैमासिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर शेखावत ने सभी बैंकों द्वारा सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। कलक्टर ने कहा कि कम प्रगति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बैंक अधिकारियों को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंक शाखाओं द्वारा उद्योग विभाग की योजनाओं में 10 लाख रुपए तक के ऋण वितरण प्रकरणों को 90 दिवस के अंदर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में योजना के प्रावधानों के अनुसार प्रेषित करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक केके मीना ने बताया कि जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के 50 मार्जिन मनी के 145 लाख के 81 प्रकरणों मे मार्जिन मनी अनुदान 220 लाख रुपए का लक्ष्य अर्जित कर राजस्थान में प्रथम 4 जिलों जयपुर, जोधपुर, झुंझनुं एवं करौली अव्वल रहे हैं। बैठक के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक अमर सिंह, नाबार्ड के प्रबंधक एमएल मीना, आरसेटी के बीएल मीना, बीओबी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सीएल मीना, जिला उद्योग अधिकारी अमृत लाल मीना, एसबीआई के जिला प्रबंधक नितेश श्रीवास्तव, खादी बोर्ड भरतपुर के प्रतिनिधि सुमेर सिंह, पीएनबी के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक कुमार सहित बैंकों के समन्वय एवं शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।