मण्डरायल उपजिला कलक्टर प्रदीप चौमाल ने बताया कि मंडरायल घाटी में उतरते समय दूसरे मोड़ पर पिकअप पलटने से घायल हुए यात्रियों को मण्डरायल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को करौली जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।
अस्पताल पहुंचे कलक्टर और जानी कुशलक्षेम
हादसे की सूचना पर जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत भी करौली जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां घायलों की कुशलक्षेम पूछी। साथ ही जयपुर रैफर किए गए घायलों के लिए जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल भी फोन कर उचित व्यवस्था के लिए वार्ता की। साथ ही मंडरायल एसडीएम प्रदीप चौमाल को सभी व्यवस्थाएं होने तक चिकित्सालय में रहने के निर्देश दिए। हादसे में घायल अन्य का मण्डरायल के सामुदायिक स्वास्थ्य में उपचार जारी है।
हादसे की सूचना पर जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत भी करौली जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां घायलों की कुशलक्षेम पूछी। साथ ही जयपुर रैफर किए गए घायलों के लिए जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल भी फोन कर उचित व्यवस्था के लिए वार्ता की। साथ ही मंडरायल एसडीएम प्रदीप चौमाल को सभी व्यवस्थाएं होने तक चिकित्सालय में रहने के निर्देश दिए। हादसे में घायल अन्य का मण्डरायल के सामुदायिक स्वास्थ्य में उपचार जारी है।
ये हुए घायल
घाटी में पिकअप पलटने के हादसे में पप्पू (55) पुत्र कुंदन, लालो (20) पुत्री अशोक, गौरव (17) पुत्र अशोक, गोपी (40) पुत्र बलुआ, श्रीमती (40) पत्नी प्रीतम (40), सतीश (17) पुत्र बीरवाल, छोटू (18) पुत्र कल्याण सिंह, विकास (10) पुत्र राकेश, ज्योति (14) पुत्री बीरबल, सपना (17) पुत्री राकेश, छोटू (12) पुत्र संजय को करौली अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से ज्योति और गोपी को जयपुर रेफर कर दिया। इनके अलावा मण्डरायल अस्पताल में कल्याण पुत्र बलुआ, चांदनी पत्नी कल्याण, गोलू पुत्र जगदीश, आरती पुत्री मुनेश, लल्लू पुत्री गोपी, रविन्द्र पुत्र सुआ लाल, रूमाली पत्नी रविन्द्र, गौरव पुत्र अशोक, भूरी आदि का उपचार किया गया।
घाटी में पिकअप पलटने के हादसे में पप्पू (55) पुत्र कुंदन, लालो (20) पुत्री अशोक, गौरव (17) पुत्र अशोक, गोपी (40) पुत्र बलुआ, श्रीमती (40) पत्नी प्रीतम (40), सतीश (17) पुत्र बीरवाल, छोटू (18) पुत्र कल्याण सिंह, विकास (10) पुत्र राकेश, ज्योति (14) पुत्री बीरबल, सपना (17) पुत्री राकेश, छोटू (12) पुत्र संजय को करौली अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से ज्योति और गोपी को जयपुर रेफर कर दिया। इनके अलावा मण्डरायल अस्पताल में कल्याण पुत्र बलुआ, चांदनी पत्नी कल्याण, गोलू पुत्र जगदीश, आरती पुत्री मुनेश, लल्लू पुत्री गोपी, रविन्द्र पुत्र सुआ लाल, रूमाली पत्नी रविन्द्र, गौरव पुत्र अशोक, भूरी आदि का उपचार किया गया।