सांसद राजोरिया ने बताया कि बैठक में उन्होंने प्रमुख रूप से धौलपुर - सरमथुरा - करौली - गंगापुर सिटी रेल परियोजना के दूसरे चरण के लिए अभी से ही भूमि आवंटन आदि प्रक्रियाओं को पूर्ण करने का सुझाव रखा, ताकि इस अतिमहत्वपूर्ण रेल परियोजना के द्वितीय चरण का कार्य भी जल्दी आरंभ हो सके। इसी क्रम में उन्होंने आगरा-बयाना शटल का विस्तार बयाना स्टेशन से हिण्डौन अथवा श्रीमहावीरजी तक करने और लॉकडाउन के दौरान श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन पर बंद की गई गाडिय़ों का पुन: ठहराव पूर्व की भांति शुरू कराने की मांग अधिकारियों के समक्ष रखी। उन्होंने हिण्डौन सिटी के महवा बाईपास पर निर्माणधीन ओवरब्रिज के लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग को भी रेलवे अधिकारियों के समक्ष रखा। सांसद डा. राजोरिया ने बताया कि नई दिल्ली - सोगरिया एक्सप्रेस, पटना - अहमदाबाद एक्सप्रेस एवं नई दिल्ली इन्टरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव हिण्डौन सिटी रेलवे स्टेशन पर कराने की मांग भी की गई इसके साथ ही हुक्मीखेडा - ढिंढोरा रेलवे स्टेशन को विकसित कराने, हिण्डौन रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म 2 पर टिकिट विन्डो संचालित करने, पेयजल की उचित व्यवस्था करने एवं आरक्षित टिकिट विन्डों के समय को विस्तार करने के सुझाव भी रेलवे अधिकारियों के समक्ष रखे।
सांसद ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक एवं कोटा मण्डल के अधिकारियों द्वारा उक्त सभी सुझावों-मांगों को उचित कार्रवाई के लिए रेलवे बोर्ड को भिजवाया जाएगा।