ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंत्री रमेशचन्द मीना ने जानकारी दी कि गांवों में शहरी जैसी सुविधाएं मिले। अच्छा वातवरण बने इसके लिए पार्क विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। पार्क में चार दीवारी, रनिंग ट्रेक, गार्डन, ओपन जिम, पुस्तकालय, नलकूप, छाया, फल-फूलदार पौधे, लॉन, शौचालय आदि विकसित किए जाएंगे, जिससे लोग वहां घूम-फिर सके। ताकि उन्हें अच्छा माहौल मिलने के साथ उनका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहे। इसके साथ ही गांवों में अच्छी गुणवत्तापूर्ण सड़क, सुलभ शौचालय बनाने की भी मंशा है। गांवों में इस तरह का ट्रैक तैयार किया जाएगा, जहां युवाओं को सेना में जाने की तैयारी के लिए सुविधा मिल सके। वहीं खिलाडिय़ों को भी ट्रेक से सुविधा मिल सके। यह सब कार्य मनरेगा, वाटर शेड और स्वच्छ भारत मिशन के तहत कन्वर्जन करके तैयार करने की योजना है।
बड़ी पंचायतों में बनेंगे पार्क
मंत्री मीना ने बताया कि मनरेगा में नवाचार करते हुए पार्क उन पंचायतों में बनाए जाएंगे, जहां की आबादी कम से कम एक हजार हो, ताकि उसका पूरा फायदा मिल सके। पार्क निर्माण के लिए करीब 10 बीघा भूमि की आवश्यकता होगी। इसके लिए उन्होंने जिला कलक्टर को गांव और भूमि चिन्हित करने के निर्देश भी दिए हैं।
मंत्री मीना ने बताया कि मनरेगा में नवाचार करते हुए पार्क उन पंचायतों में बनाए जाएंगे, जहां की आबादी कम से कम एक हजार हो, ताकि उसका पूरा फायदा मिल सके। पार्क निर्माण के लिए करीब 10 बीघा भूमि की आवश्यकता होगी। इसके लिए उन्होंने जिला कलक्टर को गांव और भूमि चिन्हित करने के निर्देश भी दिए हैं।