scriptकर्मचारी संगठनों ने जताया रोष और सौंपा मांगों का ज्ञापन | karauli news | Patrika News

कर्मचारी संगठनों ने जताया रोष और सौंपा मांगों का ज्ञापन

locationकरौलीPublished: May 28, 2022 11:29:43 am

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला शाखा के नेतृत्व में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारी संगठनों ने जताया रोष और सौंपा मांगों का ज्ञापन

कर्मचारी संगठनों ने जताया रोष और सौंपा मांगों का ज्ञापन

करौली. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला शाखा के नेतृत्व में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा।
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा एवं महामंत्री मुकेश सारस्वत ने बताया कि महासंघ द्वारा राज्य कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन के प्रथम चरण में शुक्रवार को मांग दिवस के रूप में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया।
इसमें कर्मचारियों की एनपीएस मद में काटी गई राशि वापस करने, संविदा कर्मियों को नियमित करने, संविदा नियुक्ति बंद करने, समस्त खाली पद नियमित नियुक्ति से भरने और नए पद सृजित करने, निजीकरण पर रोक लगाने आदि मांग की गई हैं। इस दौरान शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष तेज सिंह डागुर, शिक्षक संघ प्रगतिशील के पीयूष शर्मा, प्रबोधक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, सेडूराम माली, शिक्षाकर्मी संघ के पुरुषोत्तम शर्मा, सहायक कर्मचारी संघ के धर्मपाल सिंह, मदनमोहन सैन, सुरेश नापित, पटवार संघ के रसिक बिहारी शर्मा, पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के नीरज मीना, कृषि पर्यवेक्षक संघ के राजवीर सिंह, शिक्षक संघ के गंगाराम प्रजापत आदि मौजूद रहे।

प्रबोधक संघ ने भी सौंपा ९ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
राजस्थान प्रबोधक संघ ने प्रबोधक कैडर की लंबित मांगों को लेकर ९ सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को सौंपा। ज्ञापन में राजस्थान में समस्त बीएड एवं बीपीएड योग्यता धारी 10392 प्रबोधक जो वर्ष 2017 में ही 9 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके हंै, को वरिष्ठ प्रबोधक पद पर पदोन्नति देने, बजट घोषणा के अनुसार पदोन्नति देने, वरिष्ठता का निर्धारण 2008 प्रबोधक पद पर नियुक्ति से पूर्व शिक्षाकर्मी, पैराटीचर लोकजुम्बिश कर्मी के रूप में की गई अस्थाई सेवा को शामिल करने, मिडिल स्कूलों में प्रधानाध्यापक पद पर वरिष्ठ प्रबोधकों को प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्त करने, मिडिल स्कूलों में प्रधानाध्यापक पद को विषय की बाध्यता से मुक्त करने, छटे वेतन आयोग की वेतन विसंगति को 12900 रुपए मूल वेतन निर्धारित करने के लिए रीफिक्सेशन करने, मेवात, एकलव्य आवासीय विद्यालय, मॉडल स्कूल,महात्मा गांधी स्कूलों में प्रतिनियुक्ति में समान अवसर देने सहित अन्य मांग की गई हैं। ज्ञापन देने वालों में राजस्थान प्रबोधक संघ करौली के गंगाराम प्रजापत, सुरेंद्र शर्मा, सेडूराम माली, ओमप्रकाश शर्मा, चंद्रपालसिंह राजपूत, रामस्वरूप जाटव, पदमसिंह जाटव, गोपाल शर्मा, घनश्याम शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो