इसमें कम्प्यूटर में गुनगुन गुप्ता ने प्रथम, दिव्यांशु मीना ने द्वितीय व व्योम शर्मा व मोहित अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी में अनुष्का गौड़ ने प्रथम, शिवानी जांगिड़ व पल्लवी गोयल ने द्वितीय, देवयानी मित्तल व दीक्षिता गौड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं चित्रकला में कनिष्का मीणा ने प्रथम, त्रियांशु शर्मा व अंकित गौड़ ने द्वितीय व राशि बंसल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि नृत्य प्रतियोगिता में कोमल ने प्रथम, खुशी पाराशर, अंकित गौड़ ने द्वितीय , शिवम निगम व तनीषा शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। शिविर का समापन 26 जून को स्काउट कार्यालय पुरानी नगरपालिका के पास करौली में होगा जिसमें बच्चों द्वारा ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में सीखी गई विधाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा । विजेता बालक बलिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
बाइक बरामद, आरोपी गिरफ्तार
करौली. स्थानीय कोतवाली पुलिस ने यहां सामान्य चिकित्सालय से मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर उससे मोटरसाइकिल बरामद की है। कोतवाली थानाधिकारी दिनेशचन्द मीना ने बताया कि हैड कांस्टेबल बदनसिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की।
इस दौरान मासलपुर मोड पर हिण्डौन की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार युवक को जांच के लिए रोका। जांच में मोटरसाइकिल के चोरी का होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने वजीरपुर निवासी आकाश पुत्र दीना नरवाल को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जब्त कर ली। थानाधिकारी ने बताया की 6 जून को काछीपुरा निवासी बच्चू माली ने यहां चिकित्सालय की पार्किंग में मोटरसाइकिल खड़ी कर अन्दर चला गया। वापस आया तो मोटरसाइकिल गायब मिली। इस पर पीडि़त ने कोतवाली थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।