वे बोले कि सजगता के साथ कार्य किया जाए, जिससे अपराधों पर प्रभावी अंकुश लग सके। इसके साथ ही उन्होंने लंबित मुकदमों में गति लाकर उनका शीघ्र निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ में तेजी लाने और आमजन से पुलिस मधुर व्यवहार रखने को भी कहा। एसपी ने पुलिस अधिकारियों को एक-दूसरे के साथ समन्वय से काम करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिले में शहरों में यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे, इसके लिए कार्य किया जाए। उन्होंने थानों में बेहतर तरीके से रिकॉर्ड संधारित करने और सफाई व्यवस्था भी माकूल बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक कृष्णचन्द यादव सहित जिले के पुलिस उपाधीक्षक, थानाधिकारी आदि मौजूद रहे।
फूड लाइसेंस शिविर आज श्रीमहावीरजी में
करौली. खाद्य पदार्थ बेचने एवं बनाने वालों को सरकार द्वारा लाइसेंस की अनिवार्यता के अंतर्गत फूड लाइसेंस बनाने के लिए बुधवार को प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक अग्रवाल धर्मशाला श्री महावीरजी में शिविर आयोजित होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचन्द मीणा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सभी खाद्य पदार्थ बेचने वाले एवं बनाने वालों को फूड लाइसेंस जरुरी है। सभी किराना, स्टोर, कैटरिंग, हलवाई, दूध विक्रेता, दूधिया, चाट संबंधित ,फल -सब्जी ठेला लगाने वाले, रेस्टोरेंट, कैमिस्ट और अनाज संबंधित कार्य करने वालों को अनुज्ञा पत्र जरुरी है।
करौली. खाद्य पदार्थ बेचने एवं बनाने वालों को सरकार द्वारा लाइसेंस की अनिवार्यता के अंतर्गत फूड लाइसेंस बनाने के लिए बुधवार को प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक अग्रवाल धर्मशाला श्री महावीरजी में शिविर आयोजित होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचन्द मीणा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सभी खाद्य पदार्थ बेचने वाले एवं बनाने वालों को फूड लाइसेंस जरुरी है। सभी किराना, स्टोर, कैटरिंग, हलवाई, दूध विक्रेता, दूधिया, चाट संबंधित ,फल -सब्जी ठेला लगाने वाले, रेस्टोरेंट, कैमिस्ट और अनाज संबंधित कार्य करने वालों को अनुज्ञा पत्र जरुरी है।