किस खेल में कितने पंजीयन
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत 6 प्रकार के खेलों का आयोजन होगा। इनमें कबड्डी, शूटिंग वॉलीबॉल, टेनिसबॉल क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल, हॉकी खेल शामिल हैं। करौली जिले में इनके पंजीयन पर नजर डालें तो टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 16 हजार 511 खिलाडिय़ों ने पंजीयन कराया है, जबकि कबड्डी के लिए 15 हजार 903 खिलाडिय़ों ने पंजीयन कराया है। वहीं सबसे कम पंजीयन 1691 शूटिंग बॉल के लिए हुए हैं।
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत 6 प्रकार के खेलों का आयोजन होगा। इनमें कबड्डी, शूटिंग वॉलीबॉल, टेनिसबॉल क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल, हॉकी खेल शामिल हैं। करौली जिले में इनके पंजीयन पर नजर डालें तो टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 16 हजार 511 खिलाडिय़ों ने पंजीयन कराया है, जबकि कबड्डी के लिए 15 हजार 903 खिलाडिय़ों ने पंजीयन कराया है। वहीं सबसे कम पंजीयन 1691 शूटिंग बॉल के लिए हुए हैं।
आठों पंचायत समितियों में होगा आयोजन
जिले की आठ पंचायत समितियों में सभी खेलों के पंजीयन कराने वाले खिलाडिय़ों की सर्वाधिक संख्या टोडाभीम में रही है, जहां के करीब 9700 खिलाडिय़ों ने इन सभी खेलों के लिए पंजीयन कराया है। जबकि हिण्डौन पंचायत समिति क्षेत्र के 9521 खिलाडिय़ों ने पंजीयन कराया है। मण्डरायल पंचायत समिति में पंजीयन की संख्या सबसे कम करीब 2500 रही है। जिले में 241 ग्राम पंचायत के सरकारी स्कूलों के खेल मैदान में खेल होंगे। जिले में 901 गांव व आठ पंचायत समितियां हिण्डौनसिटी, मण्डरायल, नादौती, श्रीमहावीरजी, टोडाभीम, सपोटरा, करौली तथा मासलपुर हैं।
जिले की आठ पंचायत समितियों में सभी खेलों के पंजीयन कराने वाले खिलाडिय़ों की सर्वाधिक संख्या टोडाभीम में रही है, जहां के करीब 9700 खिलाडिय़ों ने इन सभी खेलों के लिए पंजीयन कराया है। जबकि हिण्डौन पंचायत समिति क्षेत्र के 9521 खिलाडिय़ों ने पंजीयन कराया है। मण्डरायल पंचायत समिति में पंजीयन की संख्या सबसे कम करीब 2500 रही है। जिले में 241 ग्राम पंचायत के सरकारी स्कूलों के खेल मैदान में खेल होंगे। जिले में 901 गांव व आठ पंचायत समितियां हिण्डौनसिटी, मण्डरायल, नादौती, श्रीमहावीरजी, टोडाभीम, सपोटरा, करौली तथा मासलपुर हैं।
पंचायत समिति वार पंजीयन
पंचायत समिति कुल पंजीयन
हिण्डौन 9521
मण्डरायल 2497
नादौती 4047
श्रीमहावीरजी 4363
टोडाभीम 9694
सपोटरा 5737
करौली 7129
मासलपुर 2980 खेलवार पंजीयन की स्थिति
खेल पंजीयन
कबड्डी 15903
शूटिंग वॉलीबॉल 1691
टेनिसबॉल 16511
खो-खो 5957
वॉलीबॉल 4015
हॉकी 1891 ऐसे चलेगा आयोजन
ग्राम पंचायत स्तर पर
ब्लॉक स्तर पर
जिला स्तर पर
राज्य स्तर पर
पंचायत समिति कुल पंजीयन
हिण्डौन 9521
मण्डरायल 2497
नादौती 4047
श्रीमहावीरजी 4363
टोडाभीम 9694
सपोटरा 5737
करौली 7129
मासलपुर 2980 खेलवार पंजीयन की स्थिति
खेल पंजीयन
कबड्डी 15903
शूटिंग वॉलीबॉल 1691
टेनिसबॉल 16511
खो-खो 5957
वॉलीबॉल 4015
हॉकी 1891 ऐसे चलेगा आयोजन
ग्राम पंचायत स्तर पर
ब्लॉक स्तर पर
जिला स्तर पर
राज्य स्तर पर
इनका कहना है ........
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए जिले के करीब 46 हजार खिलाडिय़ों (बालक-बालिकाएं) ने पंजीयन कराया है। 29 अगस्त से शुरू होने वाले ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशन अनुसार जिले में तैयारियां की जा रही है।
कन्हैयालाल शर्मा, जिला खेल प्रभारी अधिकारी, करौली
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए जिले के करीब 46 हजार खिलाडिय़ों (बालक-बालिकाएं) ने पंजीयन कराया है। 29 अगस्त से शुरू होने वाले ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशन अनुसार जिले में तैयारियां की जा रही है।
कन्हैयालाल शर्मा, जिला खेल प्रभारी अधिकारी, करौली