अधिकारी बेहतर तरीके से निभाएं जिम्मेदारी
करौलीPublished: Sep 22, 2022 12:35:32 pm
करौली. जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल अधिकारिता विभाग एवं प्रयत्न संस्था करौली के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई।


अधिकारी बेहतर तरीके से निभाएं जिम्मेदारी
करौली. जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल अधिकारिता विभाग एवं प्रयत्न संस्था करौली के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर परसराम मीना ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाल संरक्षण के क्षेत्र में राजकीय विभाग के संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएं एवं जिला श्रम टास्क फोर्स कमेटी की बैठक प्रतिमाह की जाए। साथ ही बाल श्रम की रोकथाम के लिए विभाग समन्वय के साथ प्रयास करें।