करौलीPublished: Oct 09, 2022 11:47:02 am
Jitendra Sharma
सपोटरा. उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार से हो रही बारिश से कई जगह खेत लबालब हो गए है। लगातार बारिश से कई जगह सरसों की बुवाई नहीं हो पा रही है। इधर दो दिन तीन से धूप नहीं निकलने से सर्दी बढ़ने लगी है। बरसात से कई जगह रास्तों में भरा पानी भर गया है। जिससे लोगों केा आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। कस्बे में सड़क भी पानी से लबालब हो गई है। जन निकासी नहीं होने से घरों में पानी घुसने लगा है। फोटो केप्सन. ०९१०एसपीटी१. सपोटरा क्षेत्र में हुई बारिश के बाद सड़क पर भरा पानी। डेढ़ घंटे झमाझम बारिश मंडरायल