scriptkarauli news | जमकर बरसे बदरा, जलभराव से राह बाधित | Patrika News

जमकर बरसे बदरा, जलभराव से राह बाधित

locationकरौलीPublished: Oct 09, 2022 11:47:02 am

Submitted by:

Jitendra Sharma

सपोटरा. उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार से हो रही बारिश से कई जगह खेत लबालब हो गए है। लगातार बारिश से कई जगह सरसों की बुवाई नहीं हो पा रही है। इधर दो दिन तीन से धूप नहीं निकलने से सर्दी बढ़ने लगी है। बरसात से कई जगह रास्तों में भरा पानी भर गया है। जिससे लोगों केा आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। कस्बे में सड़क भी पानी से लबालब हो गई है। जन निकासी नहीं होने से घरों में पानी घुसने लगा है। फोटो केप्सन. ०९१०एसपीटी१. सपोटरा क्षेत्र में हुई बारिश के बाद सड़क पर भरा पानी। डेढ़ घंटे झमाझम बारिश मंडरायल

जमकर बरसे बदरा, जलभराव से राह बाधित
फोटो मंडरायल कस्बे के मुख्य सड़क पर बहता पानी
जमकर बरसे बदरा, जलभराव से राह बाधित
सपोटरा. उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार से हो रही बारिश से कई जगह खेत लबालब हो गए है। लगातार बारिश से कई जगह सरसों की बुवाई नहीं हो पा रही है। इधर दो दिन तीन से धूप नहीं निकलने से सर्दी बढ़ने लगी है। बरसात से कई जगह रास्तों में भरा पानी भर गया है। जिससे लोगों केा आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। कस्बे में सड़क भी पानी से लबालब हो गई है। जन निकासी नहीं होने से घरों में पानी घुसने लगा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.