scriptkarauli news | करणपुर-कैलादेवी की राह अब होगी सुगम, सड़क निर्माण कार्य शुरू | Patrika News

करणपुर-कैलादेवी की राह अब होगी सुगम, सड़क निर्माण कार्य शुरू

locationकरौलीPublished: Oct 16, 2022 12:21:11 pm

Submitted by:

Jitendra Sharma

करणपुर. क्षेत्र के लोगों को घाटी में खराब सड़क के कारण आवागमन में हो रही परेशानी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शरद कुमार मीणा ने बताया कि करणपुर से कैलादेवी की 34 किलोमीटर लम्बी सड़क बनवाई जा रही है। साढ़े 5 मीटर चौड़ी व 2 - 2 मीटर की पटरी सहित सड़क का कार्य शुरू कर दिया गया है। कुल 34 किमी की सड़क में करणपुर घाटी तीन किमी सड़क बनाई जाएगी। यहां बारिश के पानी निकासी के लिए नालियां बनाई जाएंगी। घाटी की चौड़ाई बढ़ाते हुए सुरक्षा दीवार को मजबूत बनाया जाएगा। जिससे लोगों को आवागमन के दौरा

करणपुर-कैलादेवी की राह अब होगी सुगम, सड़क निर्माण कार्य शुरू
करणपुर घाटी की जर्जर सड़क।
करणपुर. क्षेत्र के लोगों को घाटी में खराब सड़क के कारण आवागमन में हो रही परेशानी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शरद कुमार मीणा ने बताया कि करणपुर से कैलादेवी की 34 किलोमीटर लम्बी सड़क बनवाई जा रही है। साढ़े 5 मीटर चौड़ी व 2 - 2 मीटर की पटरी सहित सड़क का कार्य शुरू कर दिया गया है। कुल 34 किमी की सड़क में करणपुर घाटी तीन किमी सड़क बनाई जाएगी। यहां बारिश के पानी निकासी के लिए नालियां बनाई जाएंगी। घाटी की चौड़ाई बढ़ाते हुए सुरक्षा दीवार को मजबूत बनाया जाएगा। जिससे लोगों को आवागमन के दौरान खतरे का अंदेशा नहीं रहेगा। निर्माण कार्य में 17.33 करोड़ की लागत आएगी। अधिशासी अभियंता ने बताया कि अनापत्ति के लिए वन विभाग को भी 32.95 लाख रुपए जमा करा दिए हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.