scriptkarauli news | शिक्षकों की कमी से नाराज छात्रों ने लगाया जाम | Patrika News

शिक्षकों की कमी से नाराज छात्रों ने लगाया जाम

locationकरौलीPublished: Oct 16, 2022 12:45:27 pm

Submitted by:

Jitendra Sharma

अधिकारियों ने की समझाइश लांगरा. बुगडार के स्कूल में शिक्षकों की कमी से नाराज छात्रों ने शनिवार को बुगडार रोड पर जाम लगा दिया। बुगडार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेज़ी, भौतिक विज्ञान और संस्कृत के अध्यापक नहीं होने से पढाई बा?धित हो रही है। छात्रों ने बताया कि कई बार अ?धिकारियों को अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। छात्र पहले करौली मण्डरायल रोड पर जाम लगाना चाहते थे, लेकिन लांगरा पुलिस के मौके पर पहुंचने पर उन्होंने बुगडार रोड पर ही जाम लगा दिया। छात्रों ने बताया कि

शिक्षकों की कमी से नाराज छात्रों ने लगाया जाम
लांगरा. जाम लगाकर बैठे छात्रों से समझाइश करते अधिकारी।
शिक्षकों की कमी से नाराज छात्रों ने लगाया जाम
अधिकारियों ने की समझाइश
लांगरा. बुगडार के स्कूल में शिक्षकों की कमी से नाराज छात्रों ने शनिवार को बुगडार रोड पर जाम लगा दिया। बुगडार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेज़ी, भौतिक विज्ञान और संस्कृत के अध्यापक नहीं होने से पढाई बा?धित हो रही है। छात्रों ने बताया कि कई बार अ?धिकारियों को अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। छात्र पहले करौली मण्डरायल रोड पर जाम लगाना चाहते थे, लेकिन लांगरा पुलिस के मौके पर पहुंचने पर उन्होंने बुगडार रोड पर ही जाम लगा दिया। छात्रों ने बताया कि स्कूल में पद रिक्त होने की समस्या लंबे समय से चल रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.