scriptkarauli news | कालीसिल बांध में मिला शव | Patrika News

कालीसिल बांध में मिला शव

locationकरौलीPublished: Nov 08, 2022 12:45:14 pm

Submitted by:

Jitendra Sharma

सपोटरा. उपखंड की ग्राम पंचायत बाजना के बसोडी के बालाजी के समीप कालीसिल बांध मे एक बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर सपोटरा थानाधिकारी रामखिलाडी मीना मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को निकलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य की मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान कैलादेवी के डगरिया गांव निवासी बडे उर्फ भगत पुत्र सुगनलाल मीना के रूप में हुई है। जो अपने घर से करीब ६ -७ दिन पहले सपोटरा क्षेत्र में अपनी रिश्तेदारी में गया था। २ नवम्बर को वह अंतिम बार सपोटरा में एक

कालीसिल बांध में मिला शव
karauli

कालीसिल बांध में मिला शव
सपोटरा. उपखंड की ग्राम पंचायत बाजना के बसोडी के बालाजी के समीप कालीसिल बांध मे एक बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर सपोटरा थानाधिकारी रामखिलाडी मीना मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को निकलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य की मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान कैलादेवी के डगरिया गांव निवासी बडे उर्फ भगत पुत्र सुगनलाल मीना के रूप में हुई है। जो अपने घर से करीब ६ -७ दिन पहले सपोटरा क्षेत्र में अपनी रिश्तेदारी में गया था। २ नवम्बर को वह अंतिम बार सपोटरा में एक दुकान पर बैठा देखा गया था। इसके बाद से उसकी तलाश चल रही थी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग मंदबुद्धि बताया गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.