scriptkarauli news | चिकित्सकों ने किया बहिष्कार, मरीज के परिजनों द्वारा अभद्रता व मारपीट का आरोप | Patrika News

चिकित्सकों ने किया बहिष्कार, मरीज के परिजनों द्वारा अभद्रता व मारपीट का आरोप

locationकरौलीPublished: Nov 12, 2022 12:27:48 pm

Submitted by:

Jitendra Sharma

टोडाभीम . राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सक लोकेश मीणा के साथ गुरुवार रात मरीज के परिजनों की ओर से किए अभद्र व्यवहार से आक्रोशित चिकित्सकों ने शुक्रवार को कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। वहीं आरोपियों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस दौरान नर्सिंगकर्मियों ने भी कार्य बहिष्कार कर चिकित्सकों का समर्थन किया। चिकित्सकों ने आरोपियों पर कार्रवाई व चिकित्सालय परिसर में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की।

चिकित्सकों ने किया बहिष्कार, मरीज के परिजनों द्वारा अभद्रता व मारपीट का आरोप
टोडाभीम . चिकित्सकों से समझाइश करते पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद मीणा।
चिकित्सकों ने किया बहिष्कार, मरीज के परिजनों द्वारा अभद्रता व मारपीट का आरोप
टोडाभीम . राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सक लोकेश मीणा के साथ गुरुवार रात मरीज के परिजनों की ओर से किए अभद्र व्यवहार से आक्रोशित चिकित्सकों ने शुक्रवार को कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। वहीं आरोपियों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस दौरान नर्सिंगकर्मियों ने भी कार्य बहिष्कार कर चिकित्सकों का समर्थन किया। चिकित्सकों ने आरोपियों पर कार्रवाई व चिकित्सालय परिसर में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की। कार्य बहिष्कार के चलते मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी। कार्य बहिष्कार की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद मीणा एवं थानाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच जानकारी ली। चिकित्सकों से समझाइश की। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्ववासन दिया। पुलिस उपाधीक्षक ने अस्पताल परिसर में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित किए जाने का आश्वासन भी दिया। उसके बाद चिकित्सक कार्य पर लौटे। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. अमरसिंह मीणा ने पुलिस उपाधीक्षक को बताया कि अस्पताल के आसपास रात्रि में नशा करने वाले लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे अस्पताल में वाहन चोरी एवं अन्य वारदात होने का अंदेशा बना रहता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.