प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले वक्ता बाधाओं को दरकिनार कर विद्यार्थी हासिल करें मंजिल
करौलीPublished: Nov 20, 2022 10:00:13 pm
करौली. महात्मा ज्योतिबा फुले युवा सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को यहां वजीरपुर गेट बाहर स्थित एक मैरिज गार्डन में आयोजित हुए माली, सैनी, कुशवाह समाज के तृतीय जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मान पाकर प्रतिभाओं के चेहरे खिल उठे।


प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले वक्ता बाधाओं को दरकिनार कर विद्यार्थी हासिल करें मंजिल
करौली. महात्मा ज्योतिबा फुले युवा सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को यहां वजीरपुर गेट बाहर स्थित एक मैरिज गार्डन में आयोजित हुए माली, सैनी, कुशवाह समाज के तृतीय जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मान पाकर प्रतिभाओं के चेहरे खिल उठे।
इस मौके विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्यों और मेधावी छात्र-छात्राओं सहित कुल 205 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक लाखनङ्क्षसह मीना मुख्य अतिथि रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहर ङ्क्षसह ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि पूर्व आईएएस एवं डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण ङ्क्षसह रहे। कार्यक्रम संयोजक सुनील सैनी ने बताया कि इस अवसर पर अतिथियों ने 205 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इनमें 10वीं 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, सरकारी कर्मचारी, राज्य स्तरीय खिलाड़ी आदि शामिल रहे।