scriptkarauli news | पौने दो करोड़ से स्वीकृत विकास कार्यों का शिलान्यास | Patrika News

पौने दो करोड़ से स्वीकृत विकास कार्यों का शिलान्यास

locationकरौलीPublished: Nov 20, 2022 10:01:37 pm

Submitted by:

Jitendra Sharma

विधायक ने गुणवत्ता का ध्यान रखने के दिए निर्देश नादौती/गुढाचन्द्रजी/बालघाट. क्षेत्रीय विधायक पीआर मीना ने रविवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में करीब पौने दो करोड़ रुपए की राशि से स्वीकृत विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। गुढ़ाचन्द्रजी, दलपुरा, रायसना, गढ़मोरा, चिरांवड़ा आदि गांवों में विधायक मीना ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र के विकास को लेकर कृत संकल्प है।

पौने दो करोड़ से स्वीकृत विकास कार्यों का शिलान्यास
केप्शन राजौली में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करते विधायक पीआर मीणा व अन्य।
पौने दो करोड़ से स्वीकृत विकास कार्यों का शिलान्यास
नादौती/गुढाचन्द्रजी/बालघाट. क्षेत्रीय विधायक पीआर मीना ने रविवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में करीब पौने दो करोड़ रुपए की राशि से स्वीकृत विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। गुढ़ाचन्द्रजी, दलपुरा, रायसना, गढ़मोरा, चिरांवड़ा आदि गांवों में विधायक मीना ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र के विकास को लेकर कृत संकल्प है। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व अभियंताओं को विकास कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने तथा किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी। इससे पहले विधायक मीना ने गुढ़ाचन्द्रजी बौरिंग चौराहे पर बालाजी से बामवास वाया टोडाभीम, दलपुरा, रायसना मेगा हाईवे निर्माण कार्य, घटवासन धाम स्थित वृद्धाश्रम पर लिफ्ट निर्माण, सड़क निर्माण गुढ़ाचन्द्रजी रामधन का पुरा, रायसना से दांतासूती, बागौर से शफीपुरा आदि कार्यों का शिलान्यास किया। इधर बालघाट के राजोली गांव से धाधरेज माता के मंदिर तक डामरीकरण सड़क का भी विधायक ने शिलान्यास किया। ३ किलोमीटर लंबी सड़क १.२५ करोड़ रुपए की लागत से बनेगी। इधर गुढाचन्द्रजी इलाके में खारवालवास से रामधन का पुरा वाया राजकाकुआं, संदेडाकावास सड़क का शिलान्यास किया। वहीं मुहाना मोड़ पर गुढ़ाचंद्रजी से बिनोरी बालाजी सड़क निर्माण कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.