जिम्मेदारों का नहीं ध्यान, रैंकिंग में फिर कैसे लगेगी करौली की छलांग
करौलीPublished: Jan 08, 2023 12:38:32 pm
करौली. कहने को तो, करौली जिला मुख्यालय है, जहां प्रशासन से लेकर अन्य महकमों के आला अफसर बैठते हैं, लेकिन अनदेखी की वजह से जगह-जगह लगे कचरे के ढेर रियासत कालीन नगर की सूरत बिगाड़ रहें हैं।


जिम्मेदारों का नहीं ध्यान, रैंकिंग में फिर कैसे लगेगी करौली की छलांग
करौली. कहने को तो, करौली जिला मुख्यालय है, जहां प्रशासन से लेकर अन्य महकमों के आला अफसर बैठते हैं, लेकिन अनदेखी की वजह से जगह-जगह लगे कचरे के ढेर रियासत कालीन नगर की सूरत बिगाड़ रहें हैं। इस बीच स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की नई गाइड लाइन आ गई है। जिसमें रैंङ्क्षकग सुधार पाना टेड़ी खीर साबित होगा, क्योंकि शहर के परकोटे के भीतरी बाजारों से लेकर मुख्य सड़कों और नई बसी कॉलोनियों में गंदगी से रहवासियों के साथ ही राहगीर परेशान हैं।