scriptkarauli news | हिण्डौन रीको के प्रवेश मार्ग से अब हटाए जाएंगे गाडिय़ा लुहारों के अतिक्रमण | Patrika News

हिण्डौन रीको के प्रवेश मार्ग से अब हटाए जाएंगे गाडिय़ा लुहारों के अतिक्रमण

locationकरौलीPublished: Jun 10, 2023 12:13:56 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. जिला कलक्टर अंकित कुमार ङ्क्षसह ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए।

हिण्डौन रीको के प्रवेश मार्ग से अब हटाए जाएंगे गाडिय़ा लुहारों के अतिक्रमण
हिण्डौन रीको के प्रवेश मार्ग से अब हटाए जाएंगे गाडिय़ा लुहारों के अतिक्रमण
करौली. जिला कलक्टर अंकित कुमार ङ्क्षसह ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए।

उन्हें उद्यम से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़े, इसका विशेष रूप ध्यान रखा जाए। कलक्टर ने हिण्डौन रीको के प्रवेश मार्ग से गाडिय़ा लुहारों के अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक को एसडीएम से मिलकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही गाडिय़ा लुहारों के पुर्नवास के लिए भी नवीन स्थान चिह्नित कराने की बात कही। कलक्टर विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र, एमएसएमई स्टेङ्क्षण्डग समिति, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2019 एवं 2022 डीएलएससी की बैठक मे अधिकारियों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.