scriptkarauli news | बेकाबू जीप सड़क से कूदी और मच गई चीख-पुकार | Patrika News

बेकाबू जीप सड़क से कूदी और मच गई चीख-पुकार

locationकरौलीPublished: Jul 21, 2023 07:40:11 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. जिले के मंडरायल-रोधई मार्ग स्थित टाटू की डांगरिया क्षेत्र में एक मोड़ पर सवारियों से भरी जीप बेकाबू होकर सड़क से नीचे कूद गई। सड़क दुर्घटना में जीप सवार 7 महिलाओं सहित 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने मंडरायल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां से सभी को गंभीर अवस्था में करौली रैफर कर दिया।

बेकाबू जीप सड़क से कूदी और मच गई चीख-पुकार
बेकाबू जीप सड़क से कूदी और मच गई चीख-पुकार
करौली. जिले के मंडरायल-रोधई मार्ग स्थित टाटू की डांगरिया क्षेत्र में एक मोड़ पर सवारियों से भरी जीप बेकाबू होकर सड़क से नीचे कूद गई। सड़क दुर्घटना में जीप सवार 7 महिलाओं सहित 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने मंडरायल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां से सभी को गंभीर अवस्था में करौली रैफर कर दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.