scriptkarauli news | सामाजिक प्रतिबंध लगाने से खफा प्रेमी युगल टंकी पर चढ़ा | Patrika News

सामाजिक प्रतिबंध लगाने से खफा प्रेमी युगल टंकी पर चढ़ा

locationकरौलीPublished: Jul 25, 2023 10:26:33 am

Submitted by:

Anil dattatrey


प्रशासन की समझाइश पर पौने चार घंटे बाद देर रात नीचे उतारा
युगल ने कई गांवों के 23 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

सामाजिक प्रतिबंध लगाने से खफा प्रेमी युगल टंकी पर चढ़ा
सामाजिक प्रतिबंध लगाने से खफा प्रेमी युगल टंकी पर चढ़ा

हिण्डौनसिटी.
सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार देर शाम के सामाजिक प्रतिबंध लगाने पर विरोध जता एक प्रेमी युगल पानी की टंकी पर चढ़ गया। करीब पौने चार घंटे तक चले घटनाक्रम के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश पार रात करीब पौने 11 बजे दोनों को नीचे उतार लिया। दूसरे दिन सोमवार दोपहर बाद प्रेमी युगल ने सदर थाना में क्षेत्र के कई गांवों के 23 लोगों के खिलाफ परिवार पर सामाजिक प्रतिबंध लगाने के आरोप की प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस के अनुसार आरोप लगाया किया गांव मेंं रविवार को एक युवक के पड़ोसी विवाहित को लेजाने के मामले में पंचायत होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने टेंट आदि हटवाए दिए। प्राथमिकी के अनुसार प्रकरण में गांव के ही एक स्थान पर जुटे लोगों ने कथित तौर पर युवक व विवाहिता के साथ रहने पर कई सामाजिक प्रतिबंध लगाने व 51 लाख रुपए का हर्जाना की बात कही। लोगों के लौटने के बाद देर शाम करीब साढ़े 7 बजे प्रेमी युगल पानी की टंकी पर चढ़ गया। सूचना पर एसडीएम सुरेश कुमार हरसोलिया, तहसीलदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक मानमनुहार के बाद प्रेमयुगल रात पौने 11 बजे टंकी से उतरा। इस दौरान मौके पर काफी भी जमा रही। पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ सदर थाना में फरवरी माह में विवाहित के पति की ओर से अपहरण तथा करौली सदर थाना में पीहर पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई हुई है। इधर एसडीएम सुरेश कुमार हरसोलिया ने बताया कि युवक 5 माह से पडोसी विवाहिता के साथ बाहर रह रहा है। युगल के पास उच्च न्यायालय से लिव इन प्रोटेक्शन है। शाम को टंकी पर चढऩे की सूचना पर मौके पर दोनों को नीचे उतारा गया। और चिकित्सालय लाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.