करौली

साहब, मैं जिंदा हूं, कलक्टर से बोला युवक

करौली. स्थानीय पंचायत समिति अन्तर्गत खूबनगर पंचायत के सौरया गांव का गोपाल सिंह अपने को जिंदा बताता हुआ घूम रहा है जबकि पंचायत ने तीन वर्ष पहले उसको मृत घोषित कर दिया। अपने मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर यह युवक बुधवार को कलक्टर के सामने भी पहुंचा और उनसे अपनी व्यथा बताई।

करौलीJul 24, 2019 / 10:49 pm

vinod sharma

साहब, मैं जिंदा हूं, कलक्टर से बोला युवक



करौली. स्थानीय पंचायत समिति अन्तर्गत खूबनगर पंचायत के सौरया गांव का गोपाल सिंह अपने को जिंदा बताता हुआ घूम रहा है जबकि पंचायत ने तीन वर्ष पहले उसको मृत घोषित कर दिया। अपने मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर यह युवक बुधवार को कलक्टर के सामने भी पहुंचा और उनसे अपनी व्यथा बताई।
गोपाल ने कलक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा से कहा कि उसको मृत बताने से वह सरकारी योजनाओं के लाभों से वंचित हो रहा है। जिला कलक्टर भी उसका मृत्यु प्रमाण पत्र देख एक बार चौंक उठे। उन्होंने तत्काल विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर को तलब किया। विकास अधिकारी ने प्राथमिक तौर पर जांच की, जिसमें प्रथम दृष्टया ई-मित्र की गड़बड़ी सामने आई है। हालांकि मामले की गहनता से जांच शुरू कराईगईहै।
पत्नी का उपचार कराने पर चला पता
युवक ने बताया कि पत्नी का उपचार कराने के लिए वह जयपुर गया। तब उसने भामाशाह योजना के तहत निजी अस्पताल में आवेदन किया। इस दौरान उसके प्रमाण पत्र ने काम नहीं किया। वहां पर बताया गया कि उसका भामाशाह ब्लाक हो रहा है। करौली आकर उसने रसद विभाग कार्यालय में खाद्य सुरक्षा योजना के लाभ के लिए जानकारी चाही तो बताया कि उसकी तो मृत्यु हो चुकी है। इस पर युवक ने कहा वो तो सामने खड़ा है लेकिन अधिकारियों ने यह कहकर टरका दिया कि रिकॉर्ड में गोपाल सिंह पुत्र पुण्याराम मृतक है।
ई-मित्र की गड़बड़ी सामने आई है
जिंदा युवक का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना गम्भीर मामला है। प्रथम दृष्टया ई मित्र की गड़बड़ी सामने आई है। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
गुलाब सिंह गुर्जर विकास अधिकारी करौली।
 

Home / Karauli / साहब, मैं जिंदा हूं, कलक्टर से बोला युवक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.