scriptकरौली से जा रही बस बथुआ खो पर पलटी. तीन की मौत,१७ घायल अस्पताल में भर्ती | karauli news in hindi rajasthan latest samachar | Patrika News
करौली

करौली से जा रही बस बथुआ खो पर पलटी. तीन की मौत,१७ घायल अस्पताल में भर्ती

40 जने घायल हुए हैं

करौलीJan 14, 2018 / 06:50 pm

vinod sharma

hindi news karauli
करौली.धौलपुर जिले के सरमुथरा क्षेत्र के बथुआ खो के बास रविवार को निजी बस पलटने से तीन जनों की मौत हो गई। 40 जने घायल हुए हैं। जिनमें से 17 घायलों को करौली के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में 12 महिला, एक बालक तथा अन्य पुरुष है। अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी रामा सिंह गुर्जर ने बताया कि निजी बस करौली से सरमुथरा जा रही थी, जो अनियंत्रित होकर बथुआ खो के पास पलट गई। उन्होंने बताया कि तीन जनों की मौत हो गई। 17 घायलों को करौली में भर्ती कराया है।
ये घायल अस्पताल में भर्ती
करौली के राजकीय अस्पताल में एम्बुलेंस से लाखन पत्नी रमन मीना, बतासी पत्नी जयसिंह मोठियापुरा, संतोष पत्नी बृमोहन खेडा मदनपुर, साहिना पुत्री राजूदीन हिण्डौन सिटी, मुन्नी पत्नी रामेश्वर देवस का पुरा, गुड्डी पत्नी श्याम मीना महुआका पुरा, शारदा पत्नी भंवर माली, महूं भांकरी, संतकला पत्नी शिवलखन रूंधकापुरा,मोहन सिंह पुत्र भरोसीलाल जाटव गणेश गेट करौली, सियाराम पुत्र हल्के माली मेला गेट करौली,अवधेश पुत्र मुकेश तीन बड़, अमर सिंह पुत्र रामस्वरूप मीना रूंधकापुरा, भूपेन्द्र पुत्र गंगाप्रसाद बौल, रज्जो पत्नी लखपत कश्यप बहरोई, काडी पत्नी राजाराम मचेट, सुनीता पत्नी सूखा गुबरेंडा, बबली पुत्री बड्डे माली गुबरेंडा को भर्ती कराया है।
दौडक़र आए चिकित्सक
रविवार के दिन अवकाश था, जिससे शाम के समय एक चिकित्सक ही आपातकालीन ड्यूटी में थे। लेकिन जैसे ही घायलों के अस्पताल में आने की सूचना मिली तो कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी गोविन्द प्रसाद गुप्ता, अस्थि रोग विशेषज्ञ सुशील मीना, सर्जन ओमप्रकाश मीना सहित अन्य चिकित्सक भाग कर अस्पताल पहुंचे तथा मरीजों का उपचार किया। जिससे मरीजों को तत्काल राहत मिल सकी। तहसीलदार गोपाल प्रसाद मीना ने अस्पताल पहुंच घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो