scriptkarauli rail project on Freeze ? | 70 साल से ज्यादा हो गए लेकिन राजस्थान के इस शहर में नहीं पहुंची रेल, मोदी सरकार में पटरियां बिछनी ही थीं कि प्रोजेक्ट हो गया फ्रीज | Patrika News

70 साल से ज्यादा हो गए लेकिन राजस्थान के इस शहर में नहीं पहुंची रेल, मोदी सरकार में पटरियां बिछनी ही थीं कि प्रोजेक्ट हो गया फ्रीज

locationकरौलीPublished: Jul 28, 2018 11:49:44 pm

Submitted by:

Vijay ram

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

news
 

जयपुर/करौली.
इंडियन रेलवे दुनिया में चौथी सबसे बड़ी रेलवे कही जाती है, किंतु देश में अभी भी काफी हिस्से में न रेल चलतीं और न ही पटरियां बिछ पाई हैं।

 

सूबे के कई स्थान ऐसे हैं जहां लोग आजादी के समय से ही रेल में दौड़ने का ख्वाब पाले हैं। जयपुर से करीब 200 किमी दूर आधुनिक शहर करौली छह दशकोंं से रेल के लिए तरस रहा है, किंतु प्रपोजल व काम शुरू होने के बावजूद पटरियों का काम भी नहीं हो सका।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.