scriptराजस्थान के इस गांव में छत से गिरने से महिला की मौत | karauli rain news | Patrika News

राजस्थान के इस गांव में छत से गिरने से महिला की मौत

locationकरौलीPublished: Jul 01, 2019 10:35:02 pm

Submitted by:

vinod sharma

सपोटरा. ग्राम पंचायत औड़च में रविवार को आए तेज अंधड़ के दौरान हवा का झोका लगने से छत से गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक गटोल देवी (6 0) पत्नी रामजीलाल गुप्ता है।

karauli rain news

राजस्थान के इस गांव में छत से गिरने से महिला की मौत


सपोटरा. ग्राम पंचायत औड़च में रविवार को आए तेज अंधड़ के दौरान हवा का झोका लगने से छत से गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक गटोल देवी (6 0) पत्नी रामजीलाल गुप्ता है। वह छत पर कुछ सामान लेने गई थी।तभी तेज अंधड़ आ गया और महिला छत से गिर गई। उसे इलाज के लिए गंगापुरसिटी ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।

बूंदाबांदी से मौसम सुहावना
बालघाट. क्षेत्र के मोरड़ा, भंडारी नांगल, कमालपुरा आदि गांवों में सोमवार शाम बूंदाबांदी होने से मौसम सुहावना हो गया। वहीं ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि अभी किसानों को तेज बारिश की दरकार है।

अंधड़ से पोल टूटे, ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त
सपोटरा. तेज अंधड़ के कारण रविवार को विद्युत निगम को काफी नुकसान हुआ है। सपोटरा निगम के सहायक अभियंता हरिचरण मीना ने बताया कि सपोटरा सब डिवीजन के अधीनस्थ क्षेत्र के 11केवी विद्युत लाइन के 244, 33केवी लाइन के 31 पोल टूट गए एवं 56 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। निशाना, गोरेहार, बाजना, अमरगढ, सूरतपुरा, दिवानपुरा आदि गांवों में नुकसान अधिक हुआ है।

गांवों में बिजली-पानी आपूर्ति ठप
सपोटरा. अंधड़ के कारण पोल टूटने और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हैवहीं जलापूर्ति भी गड़बड़ा गईहै।लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। सपोटरा कस्बे सहित बाजना, मिजौरा, मांगरोल, खिरखिड़ी, पहाडपुरा, आडाडूंगर, गोठरा, जीरोता, चौड़ागांव, नारौली डांग आदि में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है।
बूंदाबांदी से हुई उमस
करौली. यहां सोमवार शाम बूंदाबांदी होने से लोग उमस से परेशान रहे। दोपहर को तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान थे। शाम को बूंदाबांदी के बाद उमस हो गई। लोग पसीजते रहे। उल्लेखनीय है कि तेज बारिश नहीं होने से आमजन गर्मी से परेशान हैं वहीं किसान फसल को लेकर चिंतित है। कुछ दिनों पहले जिन किसानों ने जल्दबाजी में बुवाईकर दी थी वे तेज धूप में बीज जलने के खतरे से चिंतित है।
बूंदाबांदी से हुई उमस
करौली. यहां सोमवार शाम बूंदाबांदी होने से लोग उमस से परेशान रहे। दोपहर को तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान थे। शाम को बूंदाबांदी के बाद उमस हो गई। लोग पसीजते रहे। उल्लेखनीय है कि तेज बारिश नहीं होने से आमजन गर्मी से परेशान हैं वहीं किसान फसल को लेकर चिंतित है। कुछ दिनों पहले जिन किसानों ने जल्दबाजी में बुवाईकर दी थी वे तेज धूप में बीज जलने के खतरे से चिंतित है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो