scriptबहुचिकित्सकीय परामर्श शिविर की तैयारियां शुरू, 30 को जैन नसिया में होगा आयोजित | karauli rajastha patrika news | Patrika News

बहुचिकित्सकीय परामर्श शिविर की तैयारियां शुरू, 30 को जैन नसिया में होगा आयोजित

locationकरौलीPublished: Sep 25, 2018 11:58:57 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

www.patrika.com

karauli news

बहुचिकित्सकीय परामर्श शिविर की तैयारियां शुरू, 30 को जैन नसिया में होगा आयोजित

करौली. यहां कलक्ट्री सर्किल स्थित जैन नसिया में 30 सितम्बर को बहुचिकित्सकीय परामर्श शिविर का आयोजन होगा। नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल जयपुर एवं सोशल वेलफेयर सोसायटी करौली के तत्वावधान में होने वाले शिविर की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
सोसायटी के अध्यक्ष हाजी रुखसार अहमद ने मंगलवार को यहां पत्रकारवार्ता में बताया कि बाबूभाई बीड़ी वाले की स्मृति में आयोजित शिविर में सीनियर कार्डियक सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. सैफी आरसीवाला, वरिष्ठ न्यूरो सर्जरी विशेषा डॉ. कृष्णहरि शर्मा, पेट, आंत एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोहरलाल शर्मा, अस्थि रोग एवं जोड़-प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मीकांत अग्रवाल, गठिया रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल जैन, हृदय रोग विशेषज्ञ तथा डॉ. सीताराम गुप्ता अपनी सेवाएं देंगे।
इस दौरान सोसायटी के सचिव सैय्यद फजले अहमद एवं उपाध्यक्ष बबलू शुक्ला ने बताया कि शिविर में चिकित्सकों द्वारा परामर्श देने के साथ आवश्यकतानुसार रोगियों को नि:शुल्क दवाईयां दी जाएंगी। प्रात: 10 बजे से 2.30 बजे तक के इस शिविर के लिए पंजीयन भी शुरू कर दिए गए हैं। इस मौके पर शिविर के बैनर का भी विमोचन किया गया।
गुणवत्ता पूर्ण पौषण पर दिया जोर
पौषण मेले का आयोजन
टोडाभीम. पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सावित्री जावला की अध्यक्षता में पौषण मेले का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि उपजिला कलक्टर जूही भार्गव ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर एसडीएम भार्गव ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को पौषण सम्बन्धी जानकारी के साथ पौषण सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है।
सावित्री जावला ने बताया कि गर्भावस्था में प्रसूता के पोषण का विशेष ध्यान रखना चाहिए। चिकित्सा अधिकारी देवी सहाय मीणा ने बताया कि सितंबर माह को पौषण माह माना जाता है। उन्होंने सभी आशा सहयोगीनियो को पोषण के बारे में बताया। मेले में बीसीएमएचओ डॉ. देवीसहाय मीना, तहसीलदार छुट्टनलाल मीना, विकास अधिकारी संजीव कुमार, मेलनर्स बनेसिंह मीना सहित अन्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो