scriptफसलों पर बरपा बारिश का कहर, तेज हवाओं के साथ बारिश | karauli rajasthan patrika | Patrika News

फसलों पर बरपा बारिश का कहर, तेज हवाओं के साथ बारिश

locationकरौलीPublished: Sep 25, 2018 03:51:34 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

www.patrika.com

karauli news

फसलों पर बरपा बारिश का कहर, तेज हवाओं के साथ बारिश

करौली. जिले में एक बार फिर बारिश के दौर ने फसलों पर कहर बरपाया है। जिले के विभिन्न इलाकों में तिल-बाजरा की फसल में व्यापक नुकसान हुआ है। सर्वाधिक नुकसान नादौती इलाके में बताया जा रहा है, जहां खेतों में पानी भरने से तिली की फसल गल गई और बाजरा खराब हो गया।
इससे किसानों की आंखों से आंसू निकल पड़े। टोडाभीम विधायक घनश्याम महर ने इलाके का दौरा कर नुकसान का जायजा लेते हुए सरकार से किसानों को मुआवजे की मांग की है। किसानों के अनुसार 70-80 फीसदी नुकसान हुआ है। वहीं कृषि अधिकारियों का कहना है कि फील्ड स्टाफ से खराबे का सर्वे कराया जा रहा है। हालांकि तिल-बाजरा में नुकसान की संभावना है।
जिले में गत तीन दिन से चल रहे बारिश के दौर के बीच सोमवार को भी सुबह से ही बारिश शुरू हो गई। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से जिलेभर में फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहीं हिण्डौनसिटी की कृषि उपज मण्डी में खुले में रखी किसानों-व्यापारियों की जिंस भींग गई।
नादौती. क्षेत्र में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से तिल व बाजरे में व्यापक नुकसान हुआ है। जिससे किसानों के आंसू नहीं थम रहे हैं।

सोमवार को विधायक घनश्याम महर ने नादौती व टोडाभीम तहसील के दर्जनों गांवों का दौरा कर फसल खराबे का जायजा लिया और सर्वे कराकर सरकार से किसानों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की। विधायक महर ने कहा कि यदि जल्द ही मुआवजा नहीं दिया गया तो आन्दोलन किया जाएगा।
विधायक महर ने नादौती सहित कैमा, ल्हावद, कस्बा शहर, तेसगांव, कैमरी, महस्वा, उददैन, कू जैला, गुणा, मुहाना, पाल, लालसर, चिरांवडा, बरदाला का दौरा किया। उन्होंने बताया कि वर्षा से तिल की 80 फीसदी से अधिक फसल खराब हो चुकी है। बाजरा भी काला पड़ गया है।
पशुओं के सामने चारे का संकट भी हो गया है। गोपाल मीना, रामचरण पटेल, मदनमोहन आदि किसानों ने बताया कि रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है।

बालघाट. किसान नेता शिवदयाल मीणा ने क्षेत्र के गांवों का दौरा कर बारिश से खराब हुई फसल का जायजा लिया। मीणा ने बताया कि कहीं बाजरा पानी में तैर रहा है तो कहीं खेतों में पड़ी कडवी खराब हो चुकी है।
किसानों के सामने अनाज के साथ चारे का संकट भी खड़ा हो गया है। इससे पहले 20 दिन पहले तिल की फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है। भूमि पुत्र आज प्राकृतिक आपदा से दुखी है। किसानों को सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है। साथ ही महंगाई कमर तोड़ रही है। मीणा ने फसल में हुए नुकसान का शीघ्र सर्वे कराकर नादौती, टोडाभीम क्षेत्र के किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की।
इस दौरान करणी सेना अध्यक्ष हंसराज चौहान, किसान नेता शिव दयाल मीना, ऊनी महावर, सुल्तान सिंह, शहीद पठान आदि मौजूद रहे।

सपोटरा. क्षेत्र में बारिश से कई किसानों की तिल व बाजरे की फसल खराब हुई है। किसान राजाराम गुर्जर, प्रभु पटेल, रामसहाय मीना, बाबूलाल, हरकेश ने बताया कि सोमवार को तड़के चार बजे से तेज हवा के साथ करीब आधा घंटे तक तेज बारिश हुई। जिससे फसल आड़ी पड़ गई। बाजरे की फसल काटने लायक नहीं नहीं वहींं कडबी भी अब पशुओं के उपयोग में नहीं आएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो