scriptस्वस्थ्य जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी, कार्यशाला का आयोजन | karauli rajasthan patrika news | Patrika News

स्वस्थ्य जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी, कार्यशाला का आयोजन

locationकरौलीPublished: Sep 19, 2018 12:01:02 am

Submitted by:

Dinesh sharma

www.patrika.com

karauli hindi news

स्वस्थ्य जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी, कार्यशाला का आयोजन

करौली. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत मंगलवार को यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित स्वच्छता की निरंतरता, स्वच्छता प्रबन्धन तथा पोषण अभियान की कार्यशाला में वक्ताओं ने स्वच्छता पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छता को जीवन का अंग बनाना होगा।
पंचायत समिति प्रधान इन्दूदेवी ने जीवन में स्वच्छता पर जोर देते हुए बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं रखने की बात कही। बेटियों को खान-पान, पढ़ाई-लिखाई समान रूप से मिले, तभी महिला सशक्तिकरण का सपना पूरा होगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता का पहला कदम घर-घर में शौचालय बनवाना तथा उसका नियमित उपयोग करना है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता को अपने जीवन का अंग मानकर स्वयं को गली को गांव एवं शहर को स्वच्छ बना सकते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए घर-घर में शौचालय निर्माण पर जोर दिया।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. दिनेश मीना ने स्वच्छता पर विस्तृत जानकारी दी। विकास अधिकारी नरेश शर्मा ने जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले को ओडीएफ करने में सरपंचों का सहयोग रहा।
सीडीपीओ भूपेश गर्ग ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत गर्भवती, धात्री एवं पांच वर्ष के बच्चों को जागरूक कर बच्चों के वजन व खून की जांच की जाएगी। कार्यशाला में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अधिकारियों ने अवलोकन किया। वहीं ं विधानसभा चुनाव में ईवीएम के साथ वीवीपेट उपयोग करने के विधि के बारे में जानकारी भी दी गई। इस मौके पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नवरत्न कोली, उपखण्ड अधिकारी जेपी गौड़, राउमावि प्राचार्य सहित सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
स्वच्छता की दिलाई शपथ
जिला परिषद सीईओ गौरव अग्रवाल ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महिला सुपरवाईजरों, लाभार्थियों को स्वयं स्वच्छ रहने एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक बनाने की शपथ दिलाई।
गर्भवती महिलाओं की गोद भराई
कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं नवजात बच्चों की अन्नप्रासन्न की रस्म की गई। प्रधान इन्दूदेवी, उप प्रधान हेमलता, सीईओ गौरव अग्रवाल ने नवजात बच्चों को अन्न बना लिक्यूड पेय खिलाया एवं गर्भवती महिलाओं को नारियल, फल भेंट कर गोद भराई की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो