scriptजागरुक होकर योजनाओं का उठाएं लाभ, बाटदा में जनजागरुकता कार्यक्रम | karauli rajasthan patrika news | Patrika News

जागरुक होकर योजनाओं का उठाएं लाभ, बाटदा में जनजागरुकता कार्यक्रम

locationकरौलीPublished: Sep 21, 2018 12:33:56 am

Submitted by:

Dinesh sharma

www.patrika.com

karauli news

जागरुक होकर योजनाओं का उठाएं लाभ, बाटदा में जनजागरुकता कार्यक्रम

करौली. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, के फील्ड आउटरीच ब्यूरो सवाईमाधोपुर की ओर से गुरुवार को मण्डरायल ब्लॉक के बाटदा गांव में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बाटदा ग्राम पंचायत के पूर्व उपसरपंच बलवीर शर्मा ने कहा कि सरकार की योजनओं का प्रचार-प्रसार हो रहा है ,लेकिन ग्रामीणों को भी जागरुक होकर योजनाओं का लाभ उठाने की जरुरत है। तभी जनजागरुकता कार्यक्रम का उद्देश्य पूरा होगा। साथ ही गांवों के विकास होगा।
इस मौके पर जिला रसद विभाग के प्रवर्तक निरीक्षक डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। रंजना एचपी गैस एजेन्सी करौली के अमित जैन ने बताया कि क्षेत्र में अनुसूचित जाति एवं जनजाति की महिला को उज्जवला के तहत गैस कनेक्षन प्रदान किए जा रहे हैं।
फिल्ड आउटरीच ब्यूरो सवाईमाधोपुर के प्रभारी नेमीचन्द मीना ने जानकारी दी कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बैंक में खाता होना आवश्यक है। इससे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना से जरुर जुड़ें। उन्होंने अन्य विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी। इस मौके पर विभाग के फाखक खान,अजयसिंह ने भी विचार व्यक्त किए। बैंक ऑफ बड़ोैदा के वित्तीय साक्षरता अधिकारी हरकेश मीना ने बताया कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बैंक में खाता होना आवश्यक है।
निकाली रैली हुई प्रतियोगिता
इससे पहले जागरुकता रैली निकाली गई। राजकीय उच्च माध्यमिक वि़द्यालय के प्रधानाचार्य सुरेशचन्द मीना ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में शामिल स्कूल के विद्यार्थी गांव के गली-मोहल्लों से होते हुए अटल सेवा केन्द्र तक पहुंचे। इस दौरान बच्चों ने ”कौशल भारत कुशल भारत सहित अन्य नारे लगाते चल रहे थे। इस मौके पर राउमावि बाटदा में विद्यार्थियों की बेटी बचाओ- बेटी पढाओ एवं स्वच्छता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। साथ ही प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो