scriptताइक्वांडो स्टेट चैम्पियनशिप में करौली की टीम ने जीते 4 स्वर्ण सहित 6 पदक | Karauli's team won 6 medals including 4 gold in Taekwondo State Champi | Patrika News

ताइक्वांडो स्टेट चैम्पियनशिप में करौली की टीम ने जीते 4 स्वर्ण सहित 6 पदक

locationकरौलीPublished: Nov 23, 2021 11:23:33 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Karauli’s team won 6 medals including 4 gold in Taekwondo State Championship
कोटा विश्वविद्यालय में आयोजित हुई चैम्पियनशिप

ताइक्वांडो स्टेट चैम्पियनशिप में करौली की टीम ने जीते 4 स्वर्ण सहित 6 पदक

ताइक्वांडो स्टेट चैम्पियनशिप में करौली की टीम ने जीते 4 स्वर्ण सहित 6 पदक

हिण्डौनसिटी. कोटा विश्वविद्यालय में राजस्थान ताइक्वांडो संघ व जिला ताइक्वांडो संघ कोटा के तत्वावधान में हुई स्टेट चैंपियनशिप में करौली जिला के खिलाडियों ने 4 स्वर्ण सहित 6 पदक जीते हैं। 20 से 21 नवम्बर को हुई 29 वीं जूनियर राज्य स्तरीय व 30 वीं सीनियर राज्य स्तरीय ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में जिले के10 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

जिला ताइक्वांडो संघ के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र खटाना ने बताया कि संघ के जिला सचिव व कोच रामबृज सिंह के निर्देशन में करौली जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाडियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। दोनों राज्य प्रतियोगिताओं में 10 में से 6 खिलाड़ी पदक जीतने में सफल रहे। सीनियर महिला पैरा वर्ग में दीपिका कुमारी झा ने 46 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
इसी प्रकार ओपन सब जूनियर व कैडेट प्रतियोगिता में सब जूनियर पुरुष श्रेणी में नमन शर्मा ने 29 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण व दीपेश सहारिया ने 32 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, अंनत जगरवाड़ ने 35 किलाग्राम भार वर्ग व कृष्णा देशवाल ने 41 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। सब जूनियर महिला श्रेणी में कनुप्रिया शर्मा ने 29 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है।
टीम मैनेजर पारुल धाकड व प्रीति गुर्जर ने बताया कि राजस्थान ताइक्वांडो संघ के सचिव दिनेश जगरवाल, राजस्थान ताइक्वांडो संघ के कोषाध्यक्ष दशरथ सिंह शेखावत, अंतरराष्ट्रीय रैफरी अतुल पंगोत्रा, सरबजीत, कोटा ताइक्वांडो संघ के सचिव मोहम्मद रहीस, टूर्नामेंट ऑफिस इंचार्ज विनोद गिरेवाल व प्रतियोगिता संयोजक दशरथ सिंह शेखावत ने खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि राजस्थान ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चैन सिंह राठौर कोटा विश्वविद्यालय के कुलसचिव राजकुमार उपाध्याय व खेल अधिकारी विजय सिंह आदि ने खिलाडिय़ों का उत्साहवद्र्धन किया। इधर मेडल जीत कर हिण्डौन लौटने पर गत दिवस परिजनों व जिला ताइक्वांडों संघ के पदाधिकारियों ने खिलाडियों का स्वागत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो