scriptकथा श्रवण को उमड़ रही भीड़ से माहौल हो रहा धर्ममय | Katha Shravan is getting religious from the crowd | Patrika News

कथा श्रवण को उमड़ रही भीड़ से माहौल हो रहा धर्ममय

locationकरौलीPublished: Dec 08, 2019 11:40:34 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. सपोटरा क्षेत्र के खेड़ा (थूमा) गांव में चल रही भागवत कथा श्रवण के लिए बड़ी संख्या में भीड़ पहुंच रही है।

कथा श्रवण को उमड़ रही भीड़ से माहौल हो रहा धर्ममय

कथा श्रवण को उमड़ रही भीड़ से माहौल हो रहा धर्ममय

करौली. सपोटरा क्षेत्र के खेड़ा (थूमा) गांव में चल रही भागवत कथा श्रवण के लिए बड़ी संख्या में भीड़ पहुंच रही है।

इसके चलते क्षेत्र का माहौल धर्ममय बना हुआ है। कथा में रविवार को भगवताचार्य पंडित शिवजी लाल शर्मा लेदिया वालों ने कृष्ण की बाल लीलाओं, गोवर्धन पूजा, महारास वर्णन, कृष्ण मथुरा गमन, कंस वध व रूकमणि विवाह की कथा का वर्णन किया।
कथा व्यास ने कृष्ण की माखन चोरी, ग्वाल-वालों के साथ गेंद खेलना, गोपियों के वस्त्र चुराना, काली नाग का मान मर्दन करना, पूतना वध सहित अनेक लीलाओं का विस्तार से वर्णन कर श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पांडाल राधा-कृष्ण व वृंदावन बिहारी लाल के जयकारों से गंूज उठा। कथा के बीच में आयोजित भजनों पर श्रद्धालुओं ने भाव-विभोर होकर नृत्य किया।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भागवताचार्य को राधा-कृष्ण की तस्वीर भेंट की व अन्त में भागवतकथा की आरती की गई। कथा में पंडित गोपाल लाल शर्मा लेदिया वाले, अशोक शर्मा, पंडित बलि शर्मा, प्रदीप शर्मा, बद्री पटेल, मूडया पटेल, राजन मीना आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो