जाट की सराय स्थित कल्याण राय जी मन्दिर के महंत गणेश दास ने वेद और मंत्रोच्चार से विधिवत भूमि पूजन कराया। नगरपरिषद के सभापति बृजेश कुमार जाटव, पंचायत समिति प्रधान विनोद कुमार व डीएसपी किशोरी लाल, श्री श्याम मन्दिर कमेटी के संरक्षक महेश मित्तल समेत कमेटी के कई सदस्यों ने मंदिर की नींव रखी। मंदिर कमेेटी से जुड़े प्रदीप गर्ग ने बताया कई भामाशाहों द्वारा मन्दिर निर्माण कार्य मे आर्थिक सहयोग व अन्य निर्माण सामग्रियों का सहयोग शुरू हो चुका है।
करीब 1700 वर्ग गज क्षेत्रफल में बनने वाले भव्य मंदिर में खाटूश्याम बाबा सहित गणेश जी, हनुमान जी, राधा कृष्ण, माँ दुर्गा की पांच प्रतिमाओं की स्थापना करवाई जाएगी। संगमरमर और आकर्षक कीमती टाईल्स से निर्माण होगा। कार्यक्रम में लायंस क्लब के ओपी मंगल, पूर्व चैयरमेन अजय मित्तल, भगवान सहाय शर्मा, कपिल शर्मा, दीनदयाल सिंघल, उमेश, शैलेश, अशोक गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लज्जारानी वार्ड पंच निर्वाचित
ढिंढोरा(हिण्डौनसिटी.) ग्राम पंचायत ढिंढोरा के वार्ड क्रमांक 7 में शनिवार को हुए वार्ड पंच के उपचुनाव में लज्जारानी डागुर निर्वाचित हुई हैं। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी से 35 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि वार्ड पंच पद के लिए हुए चुनाव में लज्जारानी व दीपेश डागुर में सीधा मुकाबला हुआ। मतदान में 379 मतदाताओं में 306 ने मताधिकार का प्रयोग किया। देर शाम हुई मतगणना में 24 मत निरस्त हो गए। लज्जारानी को 159 मत मिले।