करौली

खोहरी-कैलामाता के गूंजे जयकारे

करौली. खोहरी-कैलामाता के जयकारों के बीच बुधवार को यहां से खोहरी-कैलादेवी माता के लिए पदयात्रा रवाना हुई।

करौलीOct 09, 2019 / 07:58 pm

Dinesh sharma

खोहरी-कैलामाता के गूंजे जयकारे

करौली. खोहरी-कैलामाता के जयकारों के बीच बुधवार को यहां से खोहरी-कैलादेवी माता के लिए पदयात्रा रवाना हुई। शिव पैलेस से रवाना हुई पदयात्रा को सभापति राजाराम गुर्जर व जिला परिषद सदस्य सौम्या गुर्जर ने हरी झण्डी दिखाई।
मां खोहरी-कैलादेवी भक्त मण्डल के तत्वावधान में पदयात्रा रवानगी से पहले पंडित ब्रह्मा गुरु ने रथ में विराजित देवी मां प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना कराई। इसके बाद यात्रा हिण्डौन गेट, फूटाकोट, बड़ा बाजार, सब्जी मण्डी, भूडारा बाजार, होली खिड़किया होते हुए आगे बढ़ी। इस दौरान पदयात्री नाचते-गाते चल रहे थे।
कलक्टर ने कैलादेवी में देखीं व्यवस्थाएं
करौली. (ग्रामीण). जिला कलक्टर डॉ. एमएल यादव ने एनजीटी के तहत बुधवार को कैलादेवी का दौरा कर मेले के दौरान पेयजल, चिकित्सा, विद्युत, पार्किंग, बस स्टेण्ड, कालीसिल नदी के घाट, बाईपास आदि क्षेत्रों का जायजा लिया।
साथ ही संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने, शुद्ध पेयजल के लिए टंकियों की नियमित रूप से सफाई कराने, आवारा पशुओं को कैलादेवी मंदिर परिसर से अलग हटाकर व्यवस्था करने, सड़क के किनारे एप्रोच रोड एवं बाईपास पर पौधारोपण कर ग्रीण बैल्ट विकसित करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

Home / Karauli / खोहरी-कैलामाता के गूंजे जयकारे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.