करौली

राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को बदमाशों ने दिखाई बंदूक

www.patrika.com/rajasthan-news/

करौलीSep 18, 2018 / 04:26 pm

rohit sharma

kirodi lal meena

करौली ।
राजस्थान के करौली जिले से बड़ी खबर है। राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पर बदमाशों ने बंदूक से हमला करने का प्रयास किया है। घटना करौली के सपोटरा की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम के लिए आस-पास के गांवों में पीले चावल बांट रहे थे। इस दौरान किसी अज्ञात बदमाशों ने उन्हें बंदूक दिखाई। घटना क्षेत्र करौली के सपोटरा के कुशालसिंह के पास की बताई जा रही है।
आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के प्रदेश दौरे के लिए तैयारियां कर रहे हैं। इसी दौरान किरोड़ी गंगापुर सिटी में होने बाले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम के लिए पीले चावल बांटने जिले के कई गांवों में आए थे। तब ही अचानक आज्ञातजनों ने किरोड़ी को बंदूक दिखा डराने का प्रयास किया। इससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है। पुलिस ने घटना को देखते हुए चोतरफा नाकाबन्दी कर दी है और बदमाशों की तालाश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार घटना के दौरान किरोड़ी को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल बदमाशों की तलाश में पुलिस ने कड़ी नाकबंदी करवा दी है।
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों राजस्थान के दौरे पर चल रहे हैं। शाह इन दिनों बीजेपी पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनावी रणनीति पर कार्य कर रहे है साथ ही कार्यकर्ताओं से जनसंबोधन कर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दे रहे हैं। शाह फिलहाल अब तक मारवाड़ दौरे पर थे। सोमवार को शाह ने भीलवाड़ा में कार्यकर्ताओं का संबोधन किया था और मंगलवार को नागौर दौरे पर रहे। अमित शाह Rajasthan Legislative Assembly election 2018 के लिए प्रदेश में नेतृत्व कर रहे हैं और आगामी चुनावों के लिए रणनीति बनाने का काम कर रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.