script10 वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किए जिले में सर्वाधिक अंक, आईआईटी के बाद आईएएस बनने का ‘लक्ष्य’ | Lakshya Chaturvedi scored 99.50 percentile in RBSE 10th board exam, Hindaun,Rajasthan News | Patrika News

10 वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किए जिले में सर्वाधिक अंक, आईआईटी के बाद आईएएस बनने का ‘लक्ष्य’

locationकरौलीPublished: Jun 03, 2023 01:40:00 pm

Submitted by:

Kirti Verma

RBSE 10th Topper 2023: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा शुक्रवार को घोषित हुए परीक्षा परिणाम में शहर के झंडूकापुरा निवासी लक्ष्य चतुुर्वेदी ने 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

RBSE 10 th board topper

RBSE 10th Topper 2023: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा शुक्रवार को घोषित हुए परीक्षा परिणाम में शहर के झंडूकापुरा निवासी लक्ष्य चतुुर्वेदी ने 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। लक्ष्य ने अंग्रेजी माध्यम से गांव काचरौली स्थित सेंट फ्रांसिस डिसेल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल में अध्ययनरत जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। 10 वीं बोर्ड परीक्षा में लक्ष्य पूर्णाक हासिल करने ने महत 3 अंक पीछे रहे है ।

उन्होनें अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान व गणित में पूर्णांक प्राप्त कर 600 में से 597 अंक हासिल किए हैं। स्कूल प्रबंधन सहित शुभचिंतकों का लक्ष्य के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। लक्ष्य ने पत्रिका को बताया कि उसका लक्ष्य आईआईटी से बीटैक करने के बाद आईएएस बनने का है।

यह भी पढ़ें

चाय बेचकर भी 10वीं में हासिल किए 98.50 फीसदी अंक…हर जगह हो रहे चर्चे

लक्ष्य के पिता पवन कुमार चतुर्वेदी खेड़ा स्थित निजी नर्सिंग कॉलेज में प्राचार्य हैं ,मां अल्पना शर्मा स्कूल व्याख्याता हैं। लक्ष्य फिलहाल कोटा में आईआईटी फाउंडेशन की तैयारी कर रहा है। लक्ष्य ने अपनी सफलता का श्रेय पडदाता राधामोहन चतुर्वेदी को दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो