उन्होंने सिंचाई के लिए पानी व फसलों के समर्थन मूल्य के लिए कानून बनाने की मांग के लिए चलाए जा रहे जन जागरण अभियान अंतर्गत श्री महावीरजी में किसानो के साथ चर्चा की।
देवनारायण मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हरचरण पटेल ने बताया कि किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट सोमवार को श्री महावीर जी पहुंचे । यहां उन्होंने किसानों की समस्याओं पर खुले मंच पर चर्चा की। बैठक को में रामपाल ने कहा कि किसानों को उनकी उपज के लाभकारी मूल्य तो दूर की कौड़ी बनी हुई है, कई बार तो उनकी लागत भी नहीं मिल पाती हैं। ऐसे में न्यूनतम समर्थन मूल्य की सार्थकता ही क्या रह जाती है । सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं होती है। हरेक सरकार किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने की घोषणा तो करती है लेकिन असली लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है ।
सरकारी संस्था "कृषि लागत एवं मूल्य आयोग" ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी के लिए कानून बनाने का अनुशंसा की हुई है। इसके लिए देश का किसान वर्ष 2010 से संघर्षरत है । यह दूदू से आरंभ हुआ संघर्ष देशव्यापी हो गया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य से ही नीलामी बोली आरंभ कर उससे कम दामों में क्रय-विक्रय पर रोक लगनी चाहिए। राजस्थान में इस सम्बंध में 3 वर्षो से ज्ञापन - वार्ताओं का दौर चल रहा है लेकिन अभी तक किसानों के हितों के संदर्भ में कोई फैसला सरकार ने नहीं लिया है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आप सभी अपनी अपनी ग्राम सभाओ में संकल्प पारित करा कर इस अभियान को गति दें ।
बैठक में किसानों ने एक स्वर में हाथ उठाकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को सिंचाई प्रधान परियोजना घोषित करने की मांग का समर्थन किया । किसानों की प्रमुख मांग खेत को पानी - फसल को दाम ही किसानों की खुशहाली का मंत्र है । इस मौके पर किसान महापंचायत के प्रदेश महामंत्री हरभान चौधरी, सूबेदार उमराव सिंह, जनसपंर्क अभियान में साथ चल रहे प्रदेश युवा अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, प्रदेश मंत्री बत्ती लाल बैरवा सहित क्षेत्र के गणमान्य किसान उपस्थित थे
साथ ही पूरा मोल घर में तोल, खेती को पानी व फसल के उचित दाम को लेकर किसान पंचायत द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसान की खुशहाली के बिना आजादी अधूरी है। उन्होंने कहा कि न्यूनत समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने के लिए ग्राम सभा में संकल्प पारित कराने तथा पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना में 13 जिलों में प्रस्तावित सिंचाई योजनाओं को इसी परियोजना में शामिल करने की मांग को लेकर तीन जुलाई से जनजागरण अभियान शुरू किया गया है।
इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा मिलकर कार्य करने के लिए लोकमत तैयार किया जाएगा। उन्होंनें किसानों से अभियान की सफलता में हर संभव सहयोग की अपील की।
इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जाट का पूर्व प्रधान भंवर सिंह चौहान, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष बृजकरण सिंह, नादौती सरपंच रमेशचंद कोली, किसान नेता गंगौल्याराम भीलापाडा, भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष शमशेर सिंह, समाजसेवी विक्रमसिंह सहित अनेक किसानों ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया।