scriptखाकी वर्दीधारी के खाते से लक्ष्मी निकली बाहर, मोबाइल पर दे गई मैसेज | Laxmi ejected from Khaki uniformed account, message sent on mobile | Patrika News

खाकी वर्दीधारी के खाते से लक्ष्मी निकली बाहर, मोबाइल पर दे गई मैसेज

locationकरौलीPublished: Oct 23, 2019 12:28:00 am

Submitted by:

Anil dattatrey

Laxmi ejected from Khaki uniformed account, message sent on mobile.ATM’s clone crossed 40 thousand rupees from bank account of handstable.Cash withdrawn from ATM located at Shrimahaveerji bus standएटीएम का क्लोन बना हैडक़ांस्टेबल के बैंक खाते से 40 हजार रुपए पार-श्रीमहावीरजी बस स्टेण्ड स्थित एटीएम से निकली गई नकदी

एटीएम का क्लोन बना हैडक़ांस्टेबल के बैंक खाते से 40 हजार रुपए पार

खाकी वर्दीधारी के खाते से लक्ष्मी निकली बाहर, मोबाइल पर दे गई मैसेज

हिण्डौनसिटी. एटीएम कार्ड बदल कर व ऑनलाईन खरीददारी के जरिए आम जन के साथ ठगी की वारदातें तो रोजमर्रा की बात हो चुकी हंै, लेकिन इस बार शातिर ठगों ने सूरौठ थाने में पदस्थ पुलिस हैडक़ांस्टेबल को निशाना बना डाला। आरोपियों ने हैडक़ांस्टेबल के बैंक खाते से सोमवार रात को 40 हजार रुपए पार कर लिए। आरोपियों द्वारा श्रीमहावीरजी बस स्टेण्ड के पास स्थित एटीएम से दो बार में 20-20 हजार रुपए निकाले गए।

पीडि़त हैडक़ांस्टेबल राजवीर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने स्टेशन रोड़ स्थित एसबीआई बैंक के पास स्थित एटीएम से रुपए निकाले थे। संभवत: आरोपियों ने उसी वक्त उनके एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर लिया।
उन्होंने बताया कि रात करीब 11 बजकर 57 मिनिट पर व 12 बजकर 5 मिनिट पर 20-20 हजार रुपए निकाले जाने का संदेश मोबाइल पर आया। सुबह नींद खुलने पर रुपए निकासी के संदेश देखे तो दंग रह गया। ठगी होने का अहसास होने पर उन्होंने बैंक शाखा पहुंच प्रबंधक से मामले की शिकायत की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो