करौली

एनएसएस के उद्देश्यों को जीवन में उतारने की दी सीख

करौली. यहां राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ।

करौलीJan 15, 2020 / 12:27 am

Dinesh sharma

एनएसएस के उद्देश्यों को जीवन में उतारने की दी सीख

करौली. यहां राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ।
इस मौके पर दोनों इकाईयों की स्वयंसेविकाओं ने सात दिवसीय शिविर में आयोजित कार्यक्रमों एवं गतिविधियों, प्रतियोगिताओं का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वहीं छात्राओं ने शिविर के अनुभव भी सांझा किए। एनएसएस प्रभारी नेहा मीना ने बताया कि इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पोस्टर में प्रथम रही यादिका गौतम, मेघा वैष्णव, द्वितीय कोमल शर्मा, तृतीय निशा जाटव रही। मेहन्दी में राखी जेरिया प्रथम, यादिका गौतम द्वितीय तथा ज्योति मीना तीसरे स्थान पर रही।
इसी प्रकार नृत्य में शिवांगी जादौन प्रथम, अंजली शर्मा द्वितीय, तथा निशा जाटव तृतीय रही। वेस्ट वॉलियंटियर मनीषा कुमावत, ज्योति मीना, पूजा, अनुप्रिया मीना, कृष्णा बाई माली, टीना खान को चुना गया। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी नेहा मीना ने स्वयंसेविकाओं को अनुशासित रहने तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों व मूल्यों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सुमित्रा मीना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मंजू शर्मा, आयशा आदि मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.