scriptदंगल में प्रस्तुतियों पर झूमे श्रोता | Listeners swing at presentations in Dangal | Patrika News

दंगल में प्रस्तुतियों पर झूमे श्रोता

locationकरौलीPublished: Sep 23, 2019 04:14:01 pm

Submitted by:

Surendra

बालघाट. समीप की ग्राम पंचायत महस्वा में रविवार को गांव के चौक पर एक दिवसीय कन्हैया दंगल का आयोजन हुआ। दंगल में कई जगह से आई गायन पार्टियों के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक धार्मिक पौराणिक कथाओं पर आधारित प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया।

दंगल में प्रस्तुतियों पर झूमे श्रोता

दंगल में प्रस्तुतियों पर झूमे श्रोता

बालघाट. समीप की ग्राम पंचायत महस्वा में रविवार को गांव के चौक पर एक दिवसीय कन्हैया दंगल का आयोजन हुआ। दंगल में कई जगह से आई गायन पार्टियों के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक धार्मिक पौराणिक कथाओं पर आधारित प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया।
भक्तिरस, श्रृंगार, वात्सल्य रस सामाजिक बुराइयों को दूर करने, नशाखोरी की रोकथाम आदि से सम्बन्धित प्रस्तुति दी। कन्हैया दंगल में मेडियाओ ने स्वरचित धार्मिक रचनाएं प्रस्तुत की तो श्रोता झूम उठे। स्थानीय निवासी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि दंगल में महस्वा कन्हैया दंगल पार्टी के मेडिया सीताराम ने केवट, खूंडा के सुआलाल ने प्रधुम्न की कथा, नांद के श्यामलाल ने राजा हरिशचंद, सांथा के भूराराम ने रोमपाद राजा की कथा प्रस्तुत की। पंच-पटेलों ने मेडियाओ का माला साफा पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच भूरा मीणा, चौथीलाल मीना, सुल्तान सिंह मीना मौजूद रहे।

गोठ दंगल में झूमे श्रोता
निसूरा. आरेज गांव की अथाई पर रविवार को हुुए गोठ दंगल में बारिश के बीच गायकों ने रचनाओं की प्रस्तुति से शमां बांध दिया। बारिश में भी श्रोता पाण्डाल में डटे रहे। दंगल में मेडियाओं ने धार्मिक व पौराणिक कथाओं पर स्वरचित रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। दंगल में चांदनगांव के मेडिया अमरसिंह व दरबसिंह ने देवनारायण की कथा, बिलई के मेडिया अतरसिंह ने बाबू महाराज की कथा, खण्डीप के लालरिया व किशोर ने तारासुर की कथा, आरेज के मेडिया गोपाल गुर्जर व बदन महाभारत की कथा सुनाई । आयोजन कमेटी के द्वारा मेडियाओं का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता जनक सिंह, कप्तान रेण्डायल, भरतसिंह, रामकिशोर मीणा आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो