scriptधार्मिक रचनाओं पर झूमे श्रोता | Listeners swing at religious works | Patrika News

धार्मिक रचनाओं पर झूमे श्रोता

locationकरौलीPublished: Oct 16, 2019 07:23:08 pm

Submitted by:

Surendra

टोडाभीम. क्षेत्र के नांगललाट गांव में स्थित मोहनदास संत के स्थान पर बुधवार को दो दिवसीय विशाल हरिकीर्तन दंगल का आयोजन किया गया। इसमें करौली, धौलपुर, अलवर व दौसा जिले की प्रसिद्ध हरिकीर्तन मंडली के कलाकारों ने स्वरचित पौराणिक धार्मिक प्रस्तुतियां दी।

धार्मिक रचनाओं पर झूमे श्रोता

धार्मिक रचनाओं पर झूमे श्रोता

टोडाभीम. क्षेत्र के नांगललाट गांव में स्थित मोहनदास संत के स्थान पर बुधवार को दो दिवसीय विशाल हरिकीर्तन दंगल का आयोजन किया गया। इसमें करौली, धौलपुर, अलवर व दौसा जिले की प्रसिद्ध हरिकीर्तन मंडली के कलाकारों ने स्वरचित पौराणिक धार्मिक प्रस्तुतियां दी। इनको सुनकर श्रोता मुग्ध हो गए।
आयोजन समिति के पदाधिकारी छोटेलाल मीना ने बताया कि दंगल में राजपुरा, डोलीका, जयसिंहपुरा सहित स्थानीय पार्टियों द्वारा पौराणिक कथाओं परआधारित रचनाएं सुनाई। दंगल में नांगललाट के मेडिया छोटेलाल ने सती व शिवशंकर ब्याह की कथा, जयसिंहपुरा के मेडिया रमेशचंद मीना ने उर्वशी की कथा, राजपुरा के मेडिया रमेशचंद्र मीना ने कृष्ण-सुदामा कथा तथा डोलीका के मेडिया सीताराम वकील ने रावण की कथा लोकगीतों के माध्यम से सुनाई । दंगल में सैकड़ों की संख्या में श्रोता मौजूद रहे। दंगल में सभापति रामदयाल अध्यापक को बनाया गया ।
दंगल में सैकड़ों की संख्या में श्रोता मौजूद रहे। दंगल में सभापति रामदयाल अध्यापक को बनाया गया ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो