scriptपशुधन सहायक मिला कोरोना पॉजिटिव, पशुपालकों में हडकम्प | Livestock assistant found Corona positive,cattle ranchers in apprehens | Patrika News

पशुधन सहायक मिला कोरोना पॉजिटिव, पशुपालकों में हडकम्प

locationकरौलीPublished: Jul 03, 2020 10:54:34 am

Submitted by:

Anil dattatrey

Livestock assistant found Corona positive,cattle ranchers in apprehension
जयपुर में जांच के दौरान हुई पुष्टि, अब सनेट गांव में मेडिकल टीम कर रही सर्वे
 
 

पशुधन सहायक मिला कोरोना पॉजिटिव, पशुपालकों में हडकम्प

पशुधन सहायक मिला कोरोना पॉजिटिव, पशुपालकों में हडकम्प

हिण्डौनसिटी. समीप के सनेट गांव की जाटव बस्ती में एक पशुधन सहायक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। हृदय रोग से पीडि़त पशुधन सहायक बुधवार को जयपुर में उपचार गया गया था। जहां जांच में संक्रमित मिलने पर उसे आरयूएचएस में भर्ती कर लिया है। इधर जयपुर से सूचना आने पर श्रीमहावीरजी चिकित्सालय की टीम ने गांव में सर्वे शुरू कर दिया।बीसीएमओ डॉ श्याम सिंघल व कोविड़ केयर सेंटर के फील्ड प्रभारी डा. दीपक चौधरी ने बताया कि सनेट गांव की जाटव बस्ती निवासी 53 वर्षीय पशुधन सहायक सीने में दर्द होने की शिकायत पर जयपुर के निजी अस्पताल में दिखाने गया था। साथ गए पुत्र व पुत्रवधू द्वारा भर्ती कराने पर पशुधन सहायक की जांच की गई। गुरुवार शाम को रिपोर्ट आने पर वह संक्रमित पाया गया। इस पर उसे हृदयरोग चिकित्सालय से डेडीकेटेड कोविड अस्पताल आरयूएचएस रैफर कर दिया।इधर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित रोगी मिलने पर श्रीमहावीरजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर दर्शन सिंह व डॉ बलराम मीना के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने सनेट गांव पहुंच संक्रमित पशुधन सहायक की ट्रेवल व सम्पर्क हिस्ट्री खंगाली। इस दौरान करीब आधा दर्जन चिकित्सा कर्मियों सहित एएनएम सुशीला चौधरी, आशा, सहयोगनी मौजूद रहे। संक्रमित व्यक्ति वजीरपुर क्षेत्र के फुलवाड़ा गांव के पशु चिकित्सालय में कार्यरत है। संक्रमित के परिजनों को हिण्डौन चिकित्सालय में भर्ती किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो