scriptभगवान वामन अवतार की झांकी ने किया मंत्रमुग्ध | Lord Vamana Avatar's tableau mesmerized | Patrika News

भगवान वामन अवतार की झांकी ने किया मंत्रमुग्ध

locationकरौलीPublished: Jan 20, 2020 12:17:15 am

Submitted by:

Surendra

करौली. जिले के बालघाट समीप के गांव जहानगर मोरडा स्थित सीताराम जी मंदिर चल रही भागवत कथा के पांचवें दिन रविवार को कथा वाचक आचार्य सुमरण दास ने भक्तों को भगवान वामन अवतार व समुद्र मंथन का प्रसंग सुनाया।

भगवान वामन अवतार की झांकी ने किया मंत्रमुग्ध

भगवान वामन अवतार की झांकी ने किया मंत्रमुग्ध

करौली. जिले के बालघाट समीप के गांव जहानगर मोरडा स्थित सीताराम जी मंदिर चल रही भागवत कथा के पांचवें दिन रविवार को कथा वाचक आचार्य सुमरण दास ने भक्तों को भगवान वामन अवतार व समुद्र मंथन का प्रसंग सुनाया।
कथा वाचक ने बताया कि भगवान विष्णु ने वामन अवतार का रूप धारण करके राजा बली के अहंकार का नाश किया। भगवान ने नसीहत दी कि अंहकार से जीवन में कुछ भी हासिल नहीं होता। उन्होंने कहा कि ईष्यालु व्यक्ति के जीवन में कभी प्रगति नहीं हो सकती। ऐसे व्यक्तियों को भगवान सूर्य, वायु, नदियों, बादलों व वृक्षों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने व्याख्या की कि भगवान सूर्य बिना किसी भेदभाव के सृष्टि के सभी प्राणियों को प्रकाश देते हैं। वायु सभी जीवों में प्राणों का संचार करती है।
बादल परोपकार के लिए वर्षा करते है। नदियां किसी से नहीं पूछती कि तुम मेरा जल क्यों पीते हो और वृक्ष भी किसी व्यक्ति से यह नहीं पूछते कि तुम मेरे फल क्यों तोड़ते रहे। उन्होंने कहा कि अपना उद्धार चाहते हो तो परोपकार में करो। इसी से तुम्हारा कल्याण होगा। कथा के बीच में वामन भगवान की आकर्षक झांकी सजाई गई। बीच-बीच में सुनाए गए भजनों पर श्रद्धालु नाचने लगे। कथा का आयोजन रामअवतार खंडेलवाल द्वारा कराया जा रहा है। कथा में काफी ग्रामीण पहुंच रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो