महोत्सव की तैयारियां शुरू - इस राष्ट्रीय महोत्सव को ऐतिहासिक रूप देने के लिए प्रबंध कारिणी कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी है । क्षेत्र में निर्माण कार्य, सड़क, बिजली, पानी के कार्य इस आयोजन के मद्देनजर शुरू कर दिए गए हैं। प्रबंधकारिणी कमेटी तैयारियों की नियमित समीक्षा करेगी।
आठ दिवसीय होगा कलशाभिषेक
आयोजन के दौरान अभिषेक 27 नवंबर से शुरू होंगे। अभिषेक के प्रथम मुख्य कलश आदि होंगे और सौधर्म इंद्र आदि के तथा अन्य कलश संपन्न होंगे। द्वितीय दिन पंचकल्याण के इन्द्रादि द्वारा एवं अन्य कलश होंगे। तृतीय दिन समस्त समाज जनों द्वारा कलशाभिषेक किए जाएंगे, जो 4 दिसंबर तक चलेंगे। लगभग 10 प्रकार के अलग-अलग कलश प्रतिदिन होंगे। प्रतिदिन विशेष शांतिधारा आयोजित होगी। प्रतिमा की सुरक्षा तथा श्रद्धालुओं की भावना का ध्यान रखते हुए अभिषेक महोत्सव 8 दिन का निर्धारित किया गया है।
मुख्यमंत्री गहलोत होंगे शिरोमणि संरक्षक करौली जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र श्रीमहावीरजी में आयोजित होने वाले महामस्तकाभिषेक आयोजन में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिरोमणि संरक्षक के रूप में भूमिका निभाएंगे। कमेटी के आग्रह पर उन्होंने शिरोमणि संरक्षण का पद ग्रहण करने की स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही उन्होंने राज्य स्तर पर एक समन्वयक समिति बनाने की भी घोषणा की है। इसमें काफी कार्य भी आगे बढ़ चुका है और उस समिति का संचालन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद करेंगे ।