करौली

राजस्थान के करौली में जांच रिपोर्ट सरकार को भेजी, लापरवाह अधिकारी-कर्मचारी चिन्ह्रित

Patrika Hindi News (@PatrikaNews) | Twitter

करौलीSep 29, 2018 / 07:46 pm

vinod sharma

राजस्थान के करौली में जांच रिपोर्ट सरकार को भेजी, लापरवाह अधिकारी-कर्मचारी चिन्ह्रित

करौली. श्रीमहावीरजी क्षेत्र में तीन माह में 11 नवजात कन्याओं की मौत के मामले में प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों को चिन्ह्रत कर जांच रिपोर्ट सरकार को भेज दी है। इस दौरान क्षेत्र में बेटियों के उत्थान के लिए विशेष अभियान चलाने का सुझाव भी दिया गया है। जिला कलक्टर अभिमन्यु कुमार ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ड. हरफूल ने बताया कि राजस्थान पत्रिका में बेटियों की मौत के मामले का समाचार प्रकाशित होने के संभागीय आयुक्त भरतपुर व जिला
 

 

 

 

 

के आदेश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच शुरू की। विभाग के निदेशक स्वास्थ्य एवं शिशु ने भी श्रीमहावीरजी में पीडि़त परिवारों के घर-घर जाकर जांच की। जांच रिपोर्ट में एक-एक बेटी के मौत के कारणों का उल्लेख किया गया है। इसके प्रति जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों के बारे में जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों का निलंबन होगा या कुछ और। यह विभाग के उच्च स्तर से तैयार होना है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका में १४ सितम्बर को तीन माह में 11 बेटियों की मौतों पर उठे सवाल शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ था। इससे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में प्रदेश भर में हडक़म्प मच गया। संभागीय आयुक्त भरतपुर सुबीर कुमार ने जांच के आदेश जारी किए थे।
बेटियों के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रहेगी
सीएमएचओ ने बताया कि बेटियों के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसके लिए क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी, एएनएम, आशा सहयोगनी को पाबंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बेटियों के स्वास्थ्य की जानकारी समय पर नहीं देने वाली एएनएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दोनों गांवों के लिए दो टीम जांच को रवाना
करौली ञ्च पत्रिका. जिले के श्रीमहावीरजी क्षेत्र के दो गांवों में तीन माह में 11 नवजात कन्याओं की मौत के मामले का खुलासा होने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में जयपुर से लेकर करौली तक हडकम्प मचा है। संभागीय आयुक्त भरतपुर ने जिला कलक्टर से इस मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है। इधर कलक्टर के आदेश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की पड़ताल के लिए श्रीमहावीरजी एरिया को शुक्रवार को रवाना हो गई। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन विभाग जयपुर के प्रबंध निदेशक ने जांच की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका के करौली-हिण्डौन संस्करण में १४ सितम्बर को 2 गांवों में 3 माह में ११ नवजात कन्याओं की मौत पर उठे सवाल शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ। इसके बाद से ही प्रशासन तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है। संभागीय आयुक्त भरतपुर सुबीर कुमार ने बताया कि यह मामला बहुत गम्भीर है। मामले में जिला कलक्टर को जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा
गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.