मीनेष जयंती समारोह में मीना और मेव ने की शिरकत
मीणा और मेव के सौहाद्र्र की पहल
मीनेष जयंती समारोह में मीना और मेव ने की शिरकत
सौहाद्र्र-सद्भाव का लिया संकल्प
केन्द्रीय मंत्री थे समारोह में मुख्य अतिथि
करौली जिले में नादौती. क्षेत्र के सोप गांव में रविवार को आयोजित मत्स्य जयंती समारोह में मीणा-मेव ने शिरकत करते हुए आपसी सौहाद्र्र का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं इस्पात राज्य मंत्री फग्गन ङ्क्षसह कुलस्ते थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अलवर से आए सुभान खां मेव व पिलौदा के हंसराज पटेल ने की।
करौली
Published: April 11, 2022 12:34:02 pm
मीणा और मेव के सौहाद्र्र की पहल मीनेष जयंती समारोह में मीना और मेव ने की शिरकत
सौहाद्र्र-सद्भाव का लिया संकल्प केन्द्रीय मंत्री थे समारोह में मुख्य अतिथि
4 अप्रेल से चल रहे कार्यक्रमों का हुआ समापन
करौली जिले में नादौती. क्षेत्र के सोप गांव में रविवार को आयोजित मत्स्य जयंती समारोह में मीणा-मेव ने शिरकत करते हुए आपसी सौहाद्र्र का संकल्प लिया। इसके कार्यक्रम के साथ ही इस समारोह के तहत 4 अप्रेल से चल धार्मिक कार्यक्रमों का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं इस्पात राज्य मंत्री फग्गन ङ्क्षसह कुलस्ते थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अलवर से आए सुभान खां मेव व पिलौदा के हंसराज पटेल ने की।
मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने राष्ट्रीय मत्स्य संगठन के तहत पोस्टर का विमोचन किया। समारोह में हरियाणा, यूपी व अलवर, भरतपुर के मेव मुस्लिम लोगों ने भी भाग लिया। मौके पर केद्रीय मंत्री कुुलस्ते ने मौजूद ग्रामीणों को नवसंवत्सर की शुभकामना देते हुए जिले में बरसा जल संरक्षण के लिए 75 तालाबों का निर्माण कराने का विश्वास दिलाया।
कार्यक्रम संयोंंजक व पूर्व विधायक रमेश चंद मीना ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि मीना व मेव के बीच सामाजिक सौहाद्र्र कायम करने के उददेश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से जिले के विकास के लिए सहयोग देने का आग्रह किया। इससे पहले संघ प्रचारक रामप्रसाद ने मेव व मीना जाति के सौहाद्र्रपर प्रकाश डालते हुए मेव समाज के लोगों ने मीनाओं को अपना बड़ा भाई बताया। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहाद्र्र के लिए सक्रियता नहीं रही तो हम सब को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस मौके पर कुलस्ते व पूर्व विधायक रमेश ने क्षेत्र के पद गायक धवलेराम को संगीत रत्न पुरस्कार के तहत प्रशस्ति पत्र व 21 हजार रुपए प्रदान किए। लोक पद गायन पार्टियों के लोग गायकों ने धार्मिक कथाओं पर आधारित प्रस्तुति दी। इससे पहले 101 महिलाओं ने मंगल कलश धारण कर मुख्य अतिथि सहित अतिथियों की आगवानी की। पूर्व विधायक मीना सहित जिला परिषद सदस्य राम ङ्क्षसह मीना, नादौती सरपंच रमेश कोली, सोप सरपंच प्रतिनिधी केदार भोपा, मांगीलाल मास्टर ने मुख्य अतिथि सहित गंगापुर सिटी के पूर्व चेयरमैन हरि प्रसाद बोहरा, भाजपा की सुुमन मीना, संघ प्रचार रामप्रसाद आदि का साफा बंधवा कर व माला पहना कर स्वागत सम्मान किया।

मीनेष जयंती समारोह में मीना और मेव ने की शिरकत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
